अब की बार-मोदी की हार, कर्नाटक में कांग्रेस बहुमत के पार
चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस 115 और बीजेपी 73 सीटों पर आगे
Ashok Chaturvedi
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) कर्नाटक विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अब तक के रुझानों में कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। रुझान में कांग्रेस 119 , भाजपा 83 और जेडीएस 20 सीटों पर आगे दिख रही है। वहीं चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस 115 और बीजेपी 73 सीटों पर आगे है।
कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह का तूफ़ानी प्रचार किया है। उसके बाद कहा जा रहा था कि राज्य की चुनावी लड़ाई पीएम मोदी वर्सेस कांग्रेस है। ऐसे में चुनाव नतीजे यह तय करेंगे कि पीएम मोदी का मैजिक राज्य की जनता पर चल गया या जनता ने कांग्रेस को समर्थन देकर पीएम मोदी को हरा दिया। अब चुनाव रुझानों से साफ़ है कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के तूफानी प्रचार को नकार राज्य को कांग्रेस के हाथ में सौंपने का निर्णय ले लिया है।
कर्नाटक के नतीजों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की हार के रूप में देखा जा रहा है। राज्य में सत्ता परिवर्तन का इतिहास रहा है और अब तह भाजपा प्रधानमंत्री मोदी की पुरजोर कोशिशों के बाद भी यहाँ इतिहास बदलने में कामयाब दिखाई होती नहीं दिख रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार के आखिरी 8 दिन में 19 रैलियां और 6 रोड शो किए थे। आख़िरी दो दिन में उन्होंने 36 किमी लंबा रोड शो किया था। उनके प्रचार में बजरंग दल बैन, बजरंगबली, केरल स्टोरी, लव जिहाद, 91 गालियां और जहरीला सांप कहे जाने पर ही जोर दिया गया था। भाजपा के अन्य स्टार प्रचारक और नेता भी तुष्टिकरण, मुस्लिम आरक्षण, आतंकवाद पर लगातार बोलते रहे लेकिन इस प्रचार पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भारी पड़े।
कांग्रेस ने प्रचार को भाजपा सरकार के करप्शन पर केंद्रित रखा। 40% कमीशन को लेकर सीएम से लेकर सरकारी मशीनरी पर निशाना साधा गया। स्थानीय मुद्दों के साथ अडानी का भी जिक्र हुआ। राज्य में 10 मई को 224 सीटों के लिए 2,615 उम्मीदवारों के लिए 5.13 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाले थे। चुनाव आयोग के मुताबिक, कर्नाटक में 73.19% मतदान हुआ था। यह 1957 के बाद राज्य के चुनावी इतिहास में सबसे ज्यादा है।