EC की नई गाइडलाइन : जीत के जश्न पर लगी रोक, जुलूस भी नहीं निकलेगा
Sangam Dubey
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) चुनाव आयोग चुनावी कार्यक्रमों में कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर सख्त हो गया है। आयोग ने 2 मई को आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा नतीजों पर एक आदेश दिया है। इस आदेश में कहा गया है कि वोटों की काउंटिंग के दौरान या नतीजे आने के बाद किसी तरह का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। बता दें कि कल ही मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को फटकार लगाई थी।
2 मई को पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, पुड्डुचेरी और असम के चुनाव परिणाम आनने वाले हैं। बंगाल में 7 चरणों के चुनाव हो चुके हैं। आखिरी चरण के लिए वोटिंग 29 अप्रैल को होनी है।
इससे पहले कोरोना की वजह से बिगड़ते हालत के बीच मद्रास हाईकोर्ट ने सोमवार को चुनाव आयोग को कहा था कि कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने चेतावनी दी थी कि 2 मई को काउंटिंग के दिन कोविड प्रोटोकॉल बनाए जाएं और पालन हो।
चुनाव पर उठ रहे थे सवाल
एक तरफ देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे थे। वहीं दूसरी तरफ देश के 5 राज्यों में चुनाव और कुछ राज्यों में उपचुनाव हो रहे थे। इसमें नेता भीड़ के साथ रैली कर रहे थे। जिसमें कोविड-19 के प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं हो रहा था। मध्यप्रदेश के दमोह में भी इस बीच उपचुनाव हुआ। वहां भी नेताओं द्वारा भीड़ में प्रचार किया गया था। जब पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया था तब दमोह को लॉकडाउन से दूर रखा गया था।