स्वास्थ्य मंत्री जी आपने PM की रैली तो ट्वीट कर दी, कमेंट पढ़ने का साहस भी कीजिए
Ashok Chaturvedi
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) सोमवार को देश में कोरोना के करीब एक लाख 70 हजार नए केस सामने आए। कोरोना को लेकर पूरे देश के अस्पतालों में बैड और आक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा है, उस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को इसके बाद सोशल मीडिया में जमकर खरी खोटी सुनाई गई।स्वास्थ्य मंत्री को यूजर्स ने यहां तक नसीहत दी कि आप स्वास्थ्य मंत्री होकर एक ऐसी रैली का प्रमोशन कर रहे है जिनमें कोरोना गाइडलाइन का खुला उल्लंघन हो रहा है।
इन प्रतिक्रियाओं में लोगों का गुस्सा साफ जाहिर हो रहा है। इन प्रतिक्रियाओं में लोगों का गुस्सा साफ जाहिर हो रहा है। बड़ी बात यह है कि पोस्ट पर आने वाले कमोबेश सभी कमेंट में तीखे सवाल किए गए हैं। जो यह बता रहा है कि कोरोना की महामारी के बीच चुनावी रैलियों से आम जनता कितनी आहत है।
वहीं देश में नए संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या के साथ मौत का आंकड़ा भी लगातार भयावह होता जा रहा है। बीते 24 घंटों में 904 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। यह पिछले 6 महीने में एक दिन में जान गंवाने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को सबसे ज्यादा 1,032 लोगों की मौत हुई थी।