BJP के ‘स्टार’ नहीं बन पाए सिंधिया, प्रचारकों की लिस्ट से गायब नाम
भाजपा ने पश्चिम बंगाल में पहले चरण के चुनाव लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। बीते साल कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस सूची में जगह नहीं मिली है।
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में पहले चरण के चुनाव लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। पश्चिम बंगाल के लिए जारी लिस्ट में मध्यप्रदेश से कैलाश विजयवर्गीय, शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा और फगन्न सिंह कुलस्ते का नाम है। बीते साल कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) को इस सूची में जगह नहीं मिली है।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मध्यप्रदेश के कैलाश विजयवर्गीय का नाम स्वभाविक ही था। वे भाजपा महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी हैं। इसके अलावा प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी बंगाल में चुनावी जिम्मेदारी मिली है। मुख्यमंत्री शिवराज भी हाल ही में बंगाल के चुनावी दौरे पर थे। इनके अलावा लिस्ट में सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का भी नाम है।
बड़ी बात यह है कि 40 नामों की इस लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम शामिल नहीं है। जबकि कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सिंधिया का नाम शीर्ष पर रहा करता था। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इस पर चुटकी भी ली है।
विधायक सज्जन वर्मा ने कहा कि भाजपा में सिंधिया की लगातार उपेक्षा हो रही है। भाजपा में सिंधिया की जो स्थिति हो रही है उसे लेकर ही राहुल गांधी के दिल में दर्द है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने यूथ कांग्रेस के सम्मेलन में कहा था कि अगर सिंधिया धैर्य रखते तो वे मुख्यमंत्री भी बनते लेकिन उन्होंने अलग रास्ता चुना। राहुल गांधी ने यह भी कहा था कि सिंधिया अब भाजपा में बैकबैंचर बन गए हैं और वे लिख कर दे सकते हैं कि भाजपा उन्हें कभी मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी।
राहुल गांधी के बयान पर सिंधिया ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि राहुल जी मेरी जितनी चिंता आज कर रहे हैं काश उस समय की होती जब मैं कांग्रेस में था तो आज कुछ और स्थिति होती। सिंधिया ने यह भी कहा कि अब वे इस स्तर से ऊपर उठ चुके हैं।