कमलनाथ आज दमोह में, भाजपा को बड़ा झटका देने की तैयारी में कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज दमोह पहुंच रहे हैं। इस बीच कांग्रेस ने दावा किया है दमोह में भाजपा के दिग्गज नेता उसके संपर्क में हैं।
Ashok Chaturvedi
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ
भोपाल (जोशहोश डेस्क) दमोह उपचुनाव के लिए सियासी पारा लगाातार चढ़ता जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (kamalnath) आज दमोह पहुंच रहे हैं। वे यहां कार्यकर्ताओं की बैठक के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे। वहीं इस बीच कांग्रेस ने दावा किया है दमोह में भाजपा के दिग्गज नेता उसके संपर्क में हैं। इस बयान के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ की आज दमोह में मौजूदगी कोई बड़ा सियासी धमाका कर सकती है।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने कमलनाथ के दौरे से पहले दावा किया है कि दमोह में भाजपा के कई असंतुष्ट नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि कमलनाथ की दमोह में मौजूदगी के दौरान इन नेताओं को कांग्रेस में शामिल करने पर मुहर भी लग सकती है।
चंद्रप्रभाष शेखर के इस दावे के बाद से भारतीय जनता पार्टी सतर्क हो गई है। भाजपा के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह और गोपाल भार्गव भी एक्टिव हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी ने अपने असंतुष्ट नेताओं से संपर्क साधा है और उनकी थाह ली है।
कांग्रेस ने यहां दलबदल करने वाले राहुल लोधी के सामने अजय टंडन को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं मनु मिश्रा को जिलाध्यक्ष बनाकर कांग्रेस दोहरी चाल चल दी है। मनु मिश्रा भी टिकट की रेस में थे उन्हें जिलाध्यक्ष बनाकर साधने के अलावा कांग्रेस की नजर ब्राह्रम्ण वोट पर भी है। यह भी बताया जा रहा है कि मनु मिश्रा को नगर पालिका अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाए जाने का आश्वासन भी दिया गया है।
दूसरी ओर भाजपा के लिए मलैया परिवार को लेकर अभी भी असंमजस है। हालांकि जयंत मलैया ने राहुल लोधी की उम्मीदवारी घोषित होने के बाद चुप्पी साध ली है लेकिन उनके बेटे सिद्धार्थ मलैया लगातार अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं।
कांग्रेस के अजय टंडन ही 2018 के विधानसभा चुनाव में राहुल लोधी का चुनाव मैनेजमेंट देख रहे थे। ऐसे में वे राहुल लोधी के सकारात्मक और नकारात्मक पक्षों से वाकिफ हैं। राहुल लोधी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में चुनाव में जयंत मलैया को बहुत कम अंतर से हराया था। दलबदल के बाद राहुल लोधी को भाजपा में भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।