पतंजलि के कन्या गुरुकुल में MP की छात्रा ने छत से कूदकर दी जान
2018 से पतंजलि के गुरुकुल में थी मंदसौर निवासी 24 वर्षीय छात्रा, सुसाइड नोट बरामद।
Ashok Chaturvedi
(सांकेतिक तस्वीर)
हरिद्वार (जोशहोश डेस्क) मध्य प्रदेश की छात्रा ने पतंजलि के शिक्षण संस्थान वैदिक कन्या गुरुकुल में छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। मंदसौर निवासी 24 वर्षीय छात्रा 2018 से यहां अध्यापन के साथ ही खुद भी शिक्षा हासिल कर रही थी। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के मुताबिक पतंजलि योगपीठ की शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल में छात्रा देवग्या साल 2018 से अध्यापन करा रहीं थीं। छात्रा मंदसौर जिले की हलोदा तहसील की निवासी थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम किया जायेगा।
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें जीवन से मोहभंग होने का जिक्र किया गया है। आत्महत्या के बाद गुरुगुलम में हड़कंप मच गया है। आत्महत्या के बारे में छात्रा के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि पतंजलि योगपीठ और शिक्षण संस्थान योग गुरु बाबा रामदेव और उनसे सहयोगी आचार्य बालकृष्ण द्वारा संचालित किए जा रहे हैं।