रीवा के संजय गांधी अस्पताल में लाइट गुल, ऑक्सीजन के लिए तड़पते मरीज
वायरल वीडियो में लाइट जाने के बाद अस्पताल के वार्ड में हड़कंप की स्थिति साफ देखी जा सकती है।
Ashok Chaturvedi
रीवा (जोशहोश डेस्क) प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट है जहां ऑक्सीजन का इंतज़ाम जैसे-तैसे हो रहा है तो अस्पतालों के कुप्रबंधन ने कोरोना संकट को और गहरा दिया है। रीवा के संजय गांधी अस्पताल में ऐसा ही हैरान करने वाला दृश्य सामने आया है। यहां लाइट गुल हो जाने से वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई प्रभावित हो गई और ऑक्सीजन सपोर्ट के मरीज तड़पते दिखाई दिए।
पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है-
वायरल वीडियो में लाइट जाने के बाद अस्पताल के वार्ड में हड़कंप की स्थिति साफ देखी जा सकती है। मरीज ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे हैं। परिजन उन्हें अखबार आदि से हवा करते दिख रहे हैं। वहीं अस्पताल स्टाफ भी मशक्कत करता नजर आ रहा है।
सवाल यह है कि इतनी विकट स्थिति में भी अस्पतालों में लाइट जाने पर तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नहीं है? कुछ मिनट भी अगर ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होती है तो इससे कई मरीजों की जान संकट में आ सकती है। जबलपुर क्वे गैलेक्सी अस्पताल में शुक्रवार सुबह ही ऑक्सीजन की कमी से पांच मरीजों की मौत हो चुकी है।