दमोह: अजय टंडन को जीत से पहले ही प्रहलाद पटेल-सिंधिया ने दी बधाई
दोनों दिग्गजों ने जीत की बधाई उस वक्त दी जब न तो काउंटिंग पूरी हुई और न ही जीत की आधिकारिक घोषणा।
Ashok Chaturvedi
दमोह (जोशहोश डेस्क) दमोह उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार अजय टंडन को जीत से पहले ही केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बधाई दे दी। अजय टंडन भाजपा के उम्मीदवार राहुल लोधी पर प्रारंभ से ही बढ़त बनाए हुए हैं लेकिन इन दोनों दिग्गजों ने जीत की बधाई उस वक्त दी जब न तो काउंटिंग पूरी हुई और न ही जीत की आधिकारिक घोषणा।
रात आठ बजे तक कांग्रेस के उम्मीदवार अजय टंडन 21 राउंड की मतगणना के बाद करीब 15 हजार वोट से आगे थे। मतगणना कुल 26 राउंड में होना है। इसके बाद भी भाजपा नेताओं द्वारा बधााई दिए जाने के मायने निकाले जाने लगे हैं जबकि दमोह में बीते दो चुनाव बेहद ही करीबी रहे थे।
दूसरी ओर अजय टंडन ने मतगणना प्रारंभ होने के साथ ही राहुल लोधी पर बढ़त बनानी प्रारंभ कर दी थी। तीन से चार राउंड को छोड़ कर सभी राउंड में कांग्रेस के अजय टंडन ने राहुल लोधी से ज्यादा मत हासिल किए हैं। 21 वे राउंड तक कांग्रेस ने करीब 55 प्रतिशत और भाजपा ने 38 प्रतिशत मत हासिल किये।
यहां तक कि राहुल लोधी अपने गृहक्षेत्र का बूथ तक हार गए। गांव खेरूआ के रहने वाले राहुल सिंह लोधी को उनके गृह मतदान केंद्र क्रमांक 12 पर केवल 108 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अजयसिंह टंडन को इस मतदान केंद्र पर 206 वोट हासिल हुए।