अडानी केस: ये किसका पैसा है? क्यों नहीं हो रही जांच? चुप क्यों हैं PM मोदी?
'द गार्डियन' और 'फाइनेंशियल टाइम्स' में गौतम अदाणी को लेकर प्रकाशित खबर के बाद राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर तीखा हमला
Ashok Chaturvedi
मुंबई (जोशहोश डेस्क) दुनिया के शीर्ष अखबारों ‘द गार्डियन’ और ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर प्रकाशित सनसनीखेज खबर के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने दो टूक कहा कि इतने गंभीर आरोपों के बाद प्रधानमंत्री को खुद आगे आकर कहना चाहिए कि हम पूरे मामले की जाँच के लिए जेपीसी बनाएंगे।
राहुल गांधी ने न्यूज पेपर्स के हवाले से कहा कि देश का पैसा बाहर भेजा जा रहा है। एक अरब (बिलियन) डॉलर भारत के बाहर गया। जो पैसा बाहर भेजा जा रहा है, वो पीएम के करीबी व्यक्ति का है। दोनों मीडिया रिपोर्ट्स कह रही हैं कि अडानी जी और मोदी जी का रिश्ता है। सवाल उठता है कि ये किसका पैसा है? अडानी का या और किसी का? इसकी जांच होनी चाहिए है।
राहुल ने आगे कहा कि देश में जी-20 समिट हो रही है। पीएम मोदी चुप क्यों हैं? जी 20 के नेता आने वाले हैं जो सवाल पूछेंगे कि एक कंपनी स्पेशल क्यों है? जांच एजेंसियां अडानी ग्रुप की जांच और पूछताछ क्यों नहीं कर रही? हम पारदर्शिता की बात करते हैं। जी 20 से पहले भारत की प्रतिष्ठा दांव पर है। बेहतर होगा उनके आने से पहले इन सवालों का जवाब दिया जाए। मामले में जेपीसी जांच की जरूरत है।
रिपोर्ट के मुताबिक अदाणी की कंपनियों के नेटवर्क के जरिए एक अरब डॉलर पैसा भारत से बाहर गया और अलग-अलग देशों से घूमकर वापस आया। इससे अअडानी समूह के शेयरों की कीमत बढ़ी। इन पैसों का बंदरगाहों और हवाई अड्डों जैसी भारतीय संपत्तियों को हासिल करने के लिए इस्तेमाल हुआ।
राहुल गांधी ने कहा कि सबसे पहले यह सवाल उठता है कि यह पैसा किसका है? यह अडानी जी का या किसी और का है? अगर किसी और का है तो किसका है? दूसरा सवाल यह है कि इसके पीछे मास्टरमाइंड कौन है? दो विदेशी नागरिक नासिर अली, चीन के चेंग चुंग लिंग भी इसमें शामिल हैं। ये विदेशी नागरिक कैसे भारत के शेयर बाजार को चला रहे हैं? चीन के नागरिक की क्या भूमिका है? जिन्होंने इस मामले की जांच की और क्लीन चिट दी, उन सेबी चेयरमैन को बाद में अडानी जी की कंपनी (NDTV) में डायरेक्टर कैसे बनाया गया?
गौरतलब है कि राहुल गांधी और राहुल गांधी विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे हैं। कांग्रेस समर्थक उनके स्वागत के लिए मुंबई हवाई अड्डे के बाहर एकत्र हुए।