PM मोदी से ‘गारंटी’ पर सवाल, 9 साल से सरकार फिर क्यों नहीं की कार्रवाई?
'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, संबोधन के बाद सोशल मीडिया में पूछा जा रहा तीखा सवाल
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत ट्रेन को झंडी दिखाई। इसके बाद प्रधानमंत्री मोतीलाल नेहरू स्टेडियम ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी द्वारा इस कार्यक्रम में दिए संबोधन के बाद सोशल मीडिया में उनसे तीखा भी सवाल पूछा जा रहा है।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आजकल एक नया शब्द ‘गारंटी’ बहुत पॉपुलर किया जा रहा है। आज मैं भी एक गारंटी देना चाहता हूं…अगर उनकी घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है। मेरी गारंटी है, हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी, हर चोर-लुटेरे पर कार्रवाई की गारंटी। जिसने गरीब को लूटा है, जिसने देश को लूटा है, उसका हिसाब तो होकर रहेगा।
पीएम मोदी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यह सवाल पूछा जा रहा है कि 9 साल से देश में भाजपा की सरकार है और 18 साल से मध्यप्रदेश में भी भाजपा की ही सरकार है। ऐसे में अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
वहीं प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज आपने अपने भोपाल प्रवास के दौरान तमाम भ्रष्टाचार,घपले,घोटालों का जिक्र किया लेकिन मप्र में 200 माह में 225 घोटालों पर वे खामोश रहे ? यहां तक कि महाकाल लोक के महाघोटाले और सतपुड़ा भवन की आग पर भी वे खामोश क्यों रहे?
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह भोपाल पहुंचे। वे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे और पांच वंदे भारत रेलगाड़ियों को झंडी दिखाई। इनमे दो वंदे भारत कमलापति स्टेशन से रवाना हुईं वहीं तीन अन्य को पीएम ने वर्चुअली झंडी दिखाई। इसके बाद पीएम मोदी बीजेपी के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में 543 लोकसभाओं के 10 लाख और मध्यप्रदेश के 64,100 बूथ के कार्यकर्ताओं ने डिजिटली भाग लिया।