क्या कश्मीर में BJP का सीएम चेहरा हो सकते हैं गुलाम नबी आजाद?

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भावुक होने और उनके संबोधन को सोशल मीडिया ने हाथों हाथ लिया।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) कांग्रेस के सीनियर लीडर और राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद (Ghulam nabi azad) के कार्यकाल का मंगलवार को आखिरी दिन था। राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद के विदाई के मौके पर एक घटना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भावुक हो गए। उनकी आंखों से आंसू तक निकल आए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन कहा कि गुलाम नबी आजाद का एक मित्र के रूप में आदर करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि आपके लिए मेरे द्वार हमेशा खुले रहेंगे। उन्होंने गुलाम नबी आजाद की सौम्यता और नम्रता का की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि आपको मैं निवृत नहीं होने दूंगा।

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भावुक होने और इस संबोधन को सोशल मीडिया ने हाथों हाथ लिया। आइए देखें कुछ खास रिएक्शन

पत्रकार आनंद पांडे ने ट्वीट किया

राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद भी अपने विदाई समारोह में भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैं जीवन में पांच बार बेहद चिल्ला चिल्लाकर रोया। इनमें एक बार उस समय जिसका प्रधानमंत्री ने जिक्र किया। उन्होंने अपने भारतीय मुसलमान होने पर गर्व भी जताया।

Exit mobile version