स्मृति ईरानी जी, अपनी पोस्ट पर आये कमेंट पढ़ने का साहस भी जुटाइये?
पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर घिरीं स्मृति ईरानी, जमकर सुन रहीं खरी खोटी
Ashok Chaturvedi
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) मणिपुर में महिलाओं को सड़क पर नग्न अवस्था में घुमाये जाने और उसके बाद गैंगरेप की खबर से देश भर में आक्रोश है। इस शर्मनाक घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहली बार मणिपुर पर बयान सामने आय़ा है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पीएम मोदी के इस बयान को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर पर पहली बार चुप्पी भी तोड़ते हुए कहा कि मेरा दिल दर्द से भरा है, अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता। इस घटना से पूरे देश के लोग शर्मिंदा हैं। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
पीएम मोदी ने इस दौरान मणिपुर के साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से महिला सुरक्षा पर कड़े कदम उठाने को भी कहा। मंत्री स्मृति ईरानी ने इस पीएम मोदी के इस वीडियो को शेयर किया है जिस पर उन्हें लोगों ने जमकर खरी खोटी सुनाई है।
कितनी बेशर्मी वाली बात है
असल मुद्दे को छोडकर मंत्री जी राजस्थान छत्तीसगड की बात कर रही है
मणिपूर जल रहा है वहां हैवान राज कर रहे है और मंत्री जी राजस्थान छत्तीसगड का नाम लेकरं राजनीती कर रही है
कुछ दिन और घूम आओ साहब कहाँ मणिपुर के चक्कर मे पड़े है यही तो आपका धंधा रहा है राजनीति में। हम मुगलों को नरसंघार करते सुने थे लेकिन हिन्दू हृदय सम्राट के सरकार में होते हुए देख रहे। माननीय @narendramodi जी नैतिकता बची हो तो इस्तीफा ही न दे बल्कि राजनीतिक सन्यास ले ले..
— Sandeep Singh Rajdan (@SandeepRajdan) July 20, 2023
बिलकिस बानो के गैंगरेप के आरोपियों को रिहा कराकर उनका स्वागत करने वाले सड़े हुए समाज से मणिपुर में क्या इंसाफ की उम्मीद करेंगे?
कार्यवाही के लिए वीडियो वायरल होने का इंतजार करने वाली सरकारें क्या बेटी बचाएगी?
#Modi जी शब्दों के जाल में देश की जनता को न उलझाओ,जब सब तरफ से निंदा होने लगी तो आपने कुछ बोला।देश जान चुका है की इन घटनाओं के पीछे आप सत्ता धारियों की शह है, यदि सच्चे है तो मणिपुर के सीएम @NBirenSingh और @b_bhushansharan को पद से तुरंत हटाओ l शर्म आती है आज के #NewIndia
— Manoj Bhardwaj 🇮🇳 (@ImManojBhardwaj) July 20, 2023
वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी इसे शर्मनाक कृत्य बताया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाये थे। प्रियंका गांधी ने कहा था- मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री जी आखिर मणिपुर की हिंसक घटनाओं पर आंख मूंद कर क्यों बैठे हैं? क्या इस तरह की तस्वीरें और हिंसक घटनाएं उन्हें विचलित नहीं करतीं?
गौरतलब है कि मणिपुर में दो महीने से जारी हिंसा के बीच बेहद शर्मनाक तरीके से दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क घुमाया गया। इस दौरान महिलाओं से भीड़ के साथ छेड़छाड़ भी करती रही। घटना के वीडियो वायरल हैं। घटना इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि 4 मई को भीड़ ने इस शर्मनाक कृत्य को अंजाम दिया लेकिन इंटरनेट बैन होने के कारण यह वीडियो तब सामने नहीं आ सका था। महिलाओं से गैंगरेप किये जाने का भी आरोप है।