जब कोलार कैबिनेट में शिवराज ने मंत्रियों को AC टेंट से निकाल धूप में बैठाया!
Ashok Chaturvedi
CM Shivraj Sing
भोपाल (जोशहोश डेस्क) मुख्यमंत्री शिवराज चौहान मंगलवार को अपने मंत्रियों के साथ कोलार डेम के रेस्ट हाउस में बैठक के लिए पहुंचे। मंत्रिमंडल विस्तार और आगामी नगरीय निकाय के चुनाव के चलते इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। बैठक के लिए यहां शामियाने समेत खास इंतजाम किए गए, ऐसे ही कुछ इंतजाम शिवराज कैबिनेट के लिए साल 2009 में भी किए गए थे लेकिन उस समय यहां जो हुआ वह मंत्रियों और नेताओं के लिए बेहद अप्रत्याशित था।
दरअसल शिवराज अपने दूसरे कार्यकाल में मंत्रियों को लेकर कोलार डेम के रेस्ट हाउस पहुंचे थे। यह बैठक आठ अगस्त 2009 को थी। उस समय की परिस्थितियां वर्तमान दौर से थोड़ा अलग थीं क्योंकि कांग्रेस ने महज एक साल में लोकसभा और निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया था। इससे शिवराज की लोकप्रियता पर सवाल उठने लगे थे।
शिवराज ने इस चुनौती पर चिंतन के लिए कोलार डेम के रेस्ट हाउस को ही चुना था। यहां बैठक के लिए खास इंतजाम किए गए थे। गर्मी को देखते हुए वातानुकूलित टेंट लगाए गए थे लेकिन बैठक प्रारंभ होते ही शिवराज ने सब मंत्रियों और नेताओं को एसी टेंट से बाहर निकल रेस्ट हाउस के खुले बरामदे में चलने को कहा। उमस और गर्मी के कारण न चाहते हुए भी मंत्रियों और नेताओं को एसी टेंट से बाहर आकर खुले बरामदे में बैठना पड़ा था।
शिवराज ने यहां बातों ही बातों में यह नसीहत दे दी कि जनता की चिंता और उनसे जुडे मुद्दों पर चिंतन प्रकति के नजदीक जाकर ही किया जा सकता है। माना जाता है कि शिवराज ने इस बैठक से अपने मंत्रियों और नेताओं को यह सीधा संदेश दे दिया कि उनकी प्राथमिकता में ऐसे ही नेता हैं जो एसी में बैठकर राजनीति करने के बजाए मैदान में सक्रिय रहें।
हालांकि इस बार बैठक के स्थान को लेकर सस्पेंस बन गया था क्योंकि मंत्रियों को निर्धारित स्थान की पूर्व सूचना नहीं दी गई थी और यह कहा गया था कि बैठक के स्थान की गूगल लोकेशन मोबाइल पर दे दी जाएगी। इसके बाद बैठक के स्थान को लेकर कयासों का दौर चल पड़ा था।