क्या सच में भाजपा वोट पाने 1000 रुपए के कूपन बांट रही है?
Sangam Dubey
कोलकाता (जोशहोश डेस्क) पश्चिम बंगाल में मंगलवार को तीसरे चरण के लिए मतदान हुआ। इसमें 77.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। वहीं टीएमसी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप और हिंसक झड़पों की घटनाएं लगातार हो रही हैं। टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में आने और वोट देने के लिए लोगों को एक-एक हजार के कूपन बांट रही है।
महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करके एक कूपन की तस्वीर साझा की है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी बनी हुई है। महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया है कि यह कूपन साउथ-24 परगना के रैदिघी गांव के लोगों में बांटे गए हैं। इसके लिए उन्हें बीजेपी को वोट देने और प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने के लिए कहा गया था।
महुआ ने अपने ट्वीट में इलेक्शन कमीशन से कार्रवाई की मांग की है। वहीं बीजेपी ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। बीजेपी का कहना है कि ये डोनेशन कूपन हैं जो कि साउथ 24 परगना के जॉयनगर में एक मीटिंग आयोजित करने के दौरान लोगों को बांटे गए थे।
बंगाली स्थानीय मीडिया के मुताबिक गांव के लोगों ने टीएमसी के दावे को सच बताया है। और कहा है कि यह कूपन बीजेपी की तरफ से गिफ्ट दिए गए हैं। टीएमसी और लेफ्ट ने बीजेपी के डोनेशन कूपन वाले दावे को गलत बताते हुए आरोप लगाया है कि ये पैसे प्रधानमंत्री की रैली में आने के लिए लोगों को दिए गए थे। ये कूपन 1 अप्रैल को बांटे गए थे।
रैदिघी सीट से बीजेपी के प्रत्याशी शांतनु बापौली ने टीएमसी के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि ये कूपन सिर्फ डोनेशन के लिए बांटे गए थे। यह व्यापारियों और सैलरी पाने वाले लोगों के लिए थे जो कि बीजेपी को आर्थिक मदद देना चाहते थे। वहीं उन्होंने कहा है कि पार्टी इसकी भी जांच कराएगी कि ये कूपन गांव वालों तक कैसे पहुंच गए।