ABP POLL: लाल किले से PM मोदी के संबोधन को 56% लोगों ने नकारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित किया।
Ashok Chaturvedi
लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगाँठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित किया। लाल किले पर ध्वजारोहण कर करीब 90 मिनट लंबे संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’ का नारा दिया इस दौरान उन्होंने कई अहम घोषणाओं का ऐलान भी किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर एबीपी न्यूज ने लोगों से राय मांगी। पोल में पीएम मोदी के संबोधन को दस में नंबर देने को कहा गया। पोल में 16827 लोगों ने वोट किया और इनमें से 56 प्रतिशत लोगों ने पीएम के संबोधन को 0-4 अंक ही दिए। वहीं 36 प्रतिशत लोगों ने पीएम के संबोधन को 8 से 10 अंक दिए।
अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को रोजगार देने वाली 100 लाख करोड़ रुपए की ‘गति शक्ति योजना’ का भी ऐलान किया हालांकि ऐसा ही ऐलान प्रधानमंत्री साल 2019 में भी कर चुके थे। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के इस ऐलान पर कटाक्ष भी किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए अपनी बात शुरू की। उन्होंने देश के सभी सैनिक स्कूल बेटियों के लिए भी खोलने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने ओलिंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में तालियां भी बजवाईं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में देश के दुश्मनों को भी कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक कर भारत ने यह सन्देश अपने दुश्मनों को दे दिया है कि भारत बदल रहा है, भारत बदल सकता है, भारत कठिन से कठिन फैसले ले सकता है और इससे झिझकता नहीं है, रुकता नहीं है।
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की घोषणा को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि हम आजादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है। ये पिछली शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है। आजादी के बाद इन लोगों को बहुत ही जल्द भुला दिया गया। अब से हर वर्ष 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा।