IPL इस साल भी टलेगा? मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से आई बुरी खबर
मुंबई के वानखेडे स्टेडियम के 8 कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन को लेकर मुश्किल में आ गई है।
Ashok Chaturvedi
मुंबई (जोशहोश डेस्क) आईपीएल 2021 का पहला मुकालबा 9 अप्रैल को खेला जाना है। देश में कोरोना की दूसरी लहर और महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संकट से आईपीएल के आयोजन पर पहले ही खतरा मंडरा रहा था। अब खबर आई है कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के 8 कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन को लेकर मुश्किल में आ गई है।
इस बार आईपीएल के सभी मुकाबले केवल छह मैदानों पर ही खेले जाना हैं। इनमें मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम भी है। यहां 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में ग्राउंड स्टाफ के 8 कर्मचारियों के कोरोना पाॅजिटिव आने से आयोजकों में हड़कंप मच गया है।
वहीं महाराष्ट में लाॅकडाउन की भी आशंका है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को ही समीक्षा के बाद प्रदेश वासियों को संबोधित करते हुए यह कहा था कि वे एक दो दिन में सख्त निर्णय ले सकते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि महाराष्ट्र में गंभीर होती स्थिति के बीच क्या आईपीएल का आयोजन जारी रहेगा? या मुंबई की बजाए किसी और शहर में आईपीएल के मुकाबले कराये जायेंगे।
गौरतलब है कि कोरोना के चलते बीते साल भी आईपीएल का आयोजन देरी से हुआ था। भारत में हालात सुधरते न देख बीसीसीआई ने यूएई में आईपीएल का आयोजन किया था।
रायपुर का सबक बीते महीने रायपुर में छह देशों के पूर्व क्रिकेटरों की सीरीज का आयोजन हुआ था। आयोजन के बाद यहां भारतीय टीम के लिए खेले सचिन तेंदुलकर, यूसूफ पठान, इरपफान पठान और बद्रीनाथ कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। देखना यह भी है कि क्या बीसीसीआई इसके बाद भी क्रिकेटरों के साथ रिस्क लेता है या आयोजन को स्थगित करता है?