क्या गुजरात के ‘फर्ज़ी स्कूल’ में PM मोदी ने किया था बच्चों से संवाद?
पीएम मोदी द्वारा गांधीनगर में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के शुभारंभ पर विवाद, आदमी पार्टी ने एक वीडियो का हवाला देते हुए लगाया बड़ा आरोप
Ashok Chaturvedi
वायरल तस्वीर
गांधीनगर (जोशहोश डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गांधीनगर में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ विवादों में आ गया है। यह दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी जिस स्कूल की क्लास में बच्चों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे वो नकली था और पब्लिसिटी के लिए फ्लेक्स और टेंट से एक दिन के लिए बनाया गया था।
आदमी पार्टी ने एक गुजराती वीडियो का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के लिए मोदी जी जिस स्कूल में गए थे वो स्कूल शाम तक गायब हो गया। दिल्ली में आप विधायक और पार्टी के प्रवक्ता संजीव झा ने इस वीडियो को शेयर किया है।
वहीं आप सांसद संजय सिंह ने भी संजीव झा के ट्वीट किये वीडियो पर लिखा कि-गुजरात की जनता के साथ इतना बड़ा धोखा फ़ोटो खिंचाने के लिये प्रधानमंत्री जी ने टेंट वाला स्कूल बना दिया फिर स्कूल ही उखाड़ कर ले गये। फ़र्जिफ़िकेशन की सीमा पार।
राष्ट्रीय लोक दाल ने भी अपने ट्विटर हेंडल से सवाल उठाया
गौरतलब है कि गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया था। इस दौरान पीएम मोदी छात्रों से मिले थे और उनके साथ क्लास रूम में बैठ बातचीत भी की थी। कार्यक्रम में पीएम ने कहा था कहा कि आज शिक्षा व्यवस्था बेहद स्मार्ट हो गई है और गुजरात की शिक्षा व्यवस्था में काफी शानदार बदलाव देखने को मिला है। पीएम ने कहा था कि आज 5G, स्मार्ट सुविधाएं, स्मार्ट क्लासरूम, स्मार्ट टीचिंग से आगे बढ़कर हमारी शिक्षा व्यवस्था को एक अलग ही लेवल पर ले जाएगा। अब वर्चुअल रिएलिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स की ताकत को भी स्कूलों में अनुभव किया जा सकेगा।