मौत हुई या मारा गया आर्यन खान केस का चश्मदीद गवाह प्रभाकर?
प्रभाकर ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगाए थे वसूली के आरोप। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने उठाया बड़ा सवाल।
Ashok Chaturvedi
मुंबई (जोशहोश डेस्क) शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स मामले के चश्मदीद गवाह प्रभाकर सेल का शुक्रवार देर रात निधन हो गया है। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। हालांकि प्रभाकर की मौत पर सवाल भी उठ रहे हैं। प्रभाकर ने ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आर्यन खान ड्रग्स केस में वसूली के आरोप लगाए थे।
प्रभाकर के वकील तुषार खंडारे के हवाले से आई जानकारी के मुताबिक़ शुक्रवार को चेंबूर के माहुल इलाके में प्रभाकर का निधन अपने आवास पर दिल का दौरा पड़ने से हो गया। प्रभाकर ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर 8 करोड़ रुपये की रिश्वखोरी के आरोप लगाए थे। इसके बाद प्रभाकर ने हलफनामा देकर उसकी जान को खतरा बताया था। जिसके बाद उसे पुलिस सुरक्षा दी गई थी।
इधर प्रभाकर की मौत की बाद कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने लिखा कि मुंबई क्रूज़ ड्रग्स मामले के गवाह प्रभाकर_सैल की अचानक हार्ट अटैक से मृत्यू पहली नजर में संदेहास्पद है। उसकी मृत्यू हुई या वह मारा गया? आरोपों से बचने के लिए गवाह को निपटाना एक पुराना फ़ार्मूला है। इसकी जाँच मुंबई पुलिस का कोई प्रामाणिक अफसर करे
गौरतलब है कि आर्यन खान केस में प्रभाकर ने कोर्ट में शपथपत्र देकर कहा था कि एनसीबी की ओर से आर्यन पर केस न बनाने के लिए किरण गोसावी के जरिए रिश्वत मांगी गई थी। उसने दावा किया था कि पूरी डील 25 करोड़ रुपये में हुई थी। इसमें NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे को 8 करोड़ रुपये देने की बात उसने फोन पर सुनी थी।
केपी गोसावी के साथ आर्यन खान की सेल्फी भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। प्रभाकर ने खुद को किरण गोसावी का बॉडीगार्ड बताया था। प्रभाकर ने बताया था कि क्रूज पार्टी पर रेड के वक्त वह गोसावी के साथ था। प्रभाकर का आरोप था कि गोसावी ने क्रूज ड्रग्स मामले पर छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति से ₹50 लाख लिए थे।
एनसीबी टीम ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एक कथित ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था, जो 2 अक्टूबर, 2021 को समुद्र के बीच में गोवा जा रहा था। मामले में आर्यन सहित कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। आर्यन को इस मामले में जमानत मिल चुकी है। इस मामले के बाद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद समीर वानखेड़े को केस से हटा दिया गया था और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है।