लाभार्थी या चमचे? प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 9 करोड़ हितग्राही
भाजपा नेता ने उड़ाया उज्जवला योजना के लाभार्थियों का मज़ाक, सोशल मीडिया में तीखी आलोचना, भाजपा से निकाले जाने की मांग।
Ashok Chaturvedi
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) केंद्र सरकार की योजनाओं के जिन लाभार्थियों को भारतीय जनता पार्टी अपना कोर वोटर मानती है उन करोड़ों लाभार्थियों का भाजपा नेता ही चमचा बता उपहास उडा रहे हैं। इसी आशय के एक ट्वीट के बाद हरियाणा भाजपा आईटी सेल के स्टेट इन चार्ज अरुण यादव को सोशल मीडिया में तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और गरीबों का मजाक उड़ने पर भाजपा से निकाले जाने की मांग भी उठाई जा रही है।
दरअसल वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए 12 सिलेंडर तक 200 रुपये की सब्सिडी का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद अरुण यादव ने एक ट्वीट किया जिसकी भाषा और मंतव्य दोनों ही बेहद आपतिजनक हैं। अरुण यादव का यह ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया।
वहीं इस ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। पत्रकार संजय शर्मा ने लिखा कि आख़िर जिन लोगों के लिये गैस सिलेंडर सस्ता किया गया है उनके लिये कोई ऐसा कैसे कह सकता है ! मुझे यकीन है भाजपा ऐसे ऐसे नेताओं को बाहर का रास्ता दिखायेगी-
अरुण यादव को आड़े हाथों लेते हुए उनकी भाषा को अहंकार की पराकाष्ठा तक बताया गया-
गौरतलब है कि निर्मला सीतारमण ने शनिवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देने का ऐलान किया था। निर्मला सीतारमण ने लिखा था कि इस साल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपए प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे। इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी। इससे सालाना करीब 6100 करोड़ रुपए का राजस्व प्रभावित होगा।
दूसरी और केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला भी किया था । इसके बाद पेट्रोल करीब 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। साल 2014 के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने पांचवी बार एक्साइज ड्यूटी कम की है जबकि 2014 के बाद 13 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है।