काजल की कोठरी से भी बेदाग निकले CBI प्रमुख शुक्ला, सिन्हा होंगे नए डायरेक्टर
गुजरात कैडर के आईपीएस प्रवीण सिन्हा केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई के कार्यकारी प्रमुख होंगे। प्रवीण सिन्हा वर्तमान प्रमुख आरके शुक्ला के स्थान पर यह दायित्व संभालेंगे।
Ashok Chaturvedi
वर्तमान प्रमुख आरके शुक्ला और आईपीएस प्रवीण सिन्हा
भोपाल (जोश होश डेस्क) गुजरात कैडर के आईपीएस प्रवीण सिन्हा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के कार्यकारी प्रमुख होंगे। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है। प्रवीण सिन्हा वर्तमान प्रमुख आरके शुक्ला के स्थान पर यह दायित्व संभालेंगे जिनका कार्यकाल आज पूरा हो रहा है।
विवादों से दूर रहने वाले मध्यप्रदेश कैडर के 1983 बैच के आईपीएस आरके शुक्ला ने अपने स्वभाव के अनुरूप चुपचाप 2 वर्ष काजल की कोठरी कही जाने वाली सीबीआई के डायरेक्टर के रूप में निकालें और आज रिटायर हो रहे हैं। प्रवीण सिन्हा अभी सीबीआई में एडिशनल डायरेक्टर हैं।
सीबीआई के वर्तमान प्रमुख ऋषि कुमार शुक्ला के दो साल के कार्यकाल का बुधवार को आखिरी दिन है। आरके शुक्ला जनवरी 2019 में सीबीआई प्रमुख नियुक्त हुए थे।
आमतौर पर सीबीआई प्रमुख का नाम वर्तमान प्रमुख का कार्यकाल खत्म होने से करीब एक से दो सप्ताह पहले ही तय हो जाता है लेकिन इस बार आखिरी वक्त तक ऐसा नहीं हो पाया? जिसे लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि जल्द ही हाईपाॅवर कमेटी सीबीआई के नए प्रमुख का नाम तय करेगी। कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस आफ इंडिया और लोकसभा में विपक्ष के नेता शामिल हैं। माना जा रहा है कि अगले दो सप्ताह में नए नाम का ऐलान हो जाएगा। इस अवधि तक प्रवीण सिन्हा कार्यकारी प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे।
सरकार ने सीबीआई प्रमुख के लिए पैनल बनाया है। बताया जा रहा है कि इस पैनल में गुजरात कैडर के आईपीएस और वर्तमान में बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना, एनआईए चीफ वायसी मोदी, सीआईएसएफ चीफ सुबोध जायसवाल और केरल के डीजीपी लोकेंद्र बेहरा का नाम है।
सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना से विवाद के चलते आलोक वर्मा को सीबीआई के प्रमुख के पद से हटाए जाने के 20 दिन बाद मध्यप्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया प्रमुख नियुक्त किया गया था। उस समय वे मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रमुख थे। ऋषि कुमार शुक्ला 30 जून, 2016 से 29 जनवरी, 2019 तक मध्यप्रदेश के डीजीपी रहे थे। वे अगस्त, 2020 में सेवानिवृत्त होने वाले थे लेकिन सीबीआई प्रमुख बनने के बाद उनका कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है।