महंगाई की मार के बीच पेट्रोल-डीजल के दामों में मिली बड़ी राहत
केंद्र सरकार ने घटाई एक्साइज ड्यूटी, पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर हो जायेगा सस्ता।
Ashok Chaturvedi
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) लगातार बढ़ रही महंगाई से आलोचना का शिकार हो रही केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है। इसके बाद पेट्रोल करीब 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो जायेगा। नए कीमतें आज रात 12 बजे से लागू होंगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने की जानकारी दी है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देने का ऐलान भी किया है।
इससे पहले बीते साल नवंबर को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी। तब पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए की एक्साइज ड्यूटी घटाई गई थी। इस तरह साल 2014 के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने द्वारा यह पांचवी बार एक्साइज ड्यूटी कम की गई है जबकि 2014 के बाद 13 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है।