नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते का BJP से मोहभंग, दिया इस्तीफ़ा
वैचारिक मतभेदों को बताया कारण, कहा-अब भाजपा में रहना असंभव
Ashok Chaturvedi
कोलकाता (जोशहोश डेस्क) इंडिया-भारत’ विवाद के बीच भाजपा को बड़ा झटका लगा है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस का भारतीय जनता पार्टी से मोहभंग हो गया है। बुधवार को उन्होंने भाजपा का साथ छोड़ दिया है। पार्टी छोड़ने के पीछे वैचारिक मतभेदों को कारण बताते हुए बोस ने कहा कि अब उनका भाजपा में रहना असंभव हो गया है।
अपने इस्तीफे को लेकर चंद्र कुमार बोस ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में मुझे अच्छा लगा लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद लगा कि ये जो राजनीति करते हैं वो मेरे और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का आदर्श सब धर्म को एकसाथ करने के मुताबिक नहीं है।
वहीं ‘इंडिया-भारत’ विवाद पर चंद्र कुमार बोस ने कहा कि भारत के संविधान में साफ लिखा है कि ‘इंडिया दैट इज भारत, राज्यों का एक संघ’। भारत और इंडिया एक ही हैं… जब दोनों का मतलब एक ही है, तो आप जो भी बोलते हैं उसका मतलब भी एक ही है… इससे जुड़ा विवाद कोई मुद्दा ही नहीं है।
चंद्र कुमार बोस ने कहा कि मैंने लोगों तक पहुंचने के लिए बंगाल की रणनीति का सुझाव देते हुए एक विस्तृत प्रस्ताव रखा था। लेकिन मेरे प्रस्तावों को नजरअंदाज कर दिया गया। इन दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों को देखते हुए, मेरे लिए भाजपा के सदस्य के रूप में बने रहना असंभव हो गया है।
चंद्र कुमार बोस का लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को छोड़ना बंगाल में पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। चंद्र कुमार बोस को 2016 में पश्चिम बंगाल में भाजपा का उपाध्यक्ष बनाया गया था लेकिन 2020 में उन्हें पद से हटा दिया गया था।