सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा कोरोना, 50% स्टाफ संक्रमित
सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसदी स्टाफ को अपने शिकंजे में कस लिया है।
Ayushi Jain
Supreme Court
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) भारत में तेजी से कोरोना की रफ़्तार बढ़ रही है। सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसदी स्टाफ को अपने शिकंजे में कस लिया है। अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्टाफ के सैंपल लेने के बाद कोर्ट परिसर में 50 फीसदी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सब जज वर्क फ्रॉम होम करेंगे और घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी।
सुप्रीम कोर्ट के जज ने एक इंटरव्यू में बताया कि कई बेंच सोमवार को अपने निर्धारित समय से एक घंटे बाद बैठेंगी। साथ ही बताया कि शनिवार को 90 कर्मचारियों ने कोविड टेस्ट कराया था जिसमें से 44 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे कुछ न्यायाधीश डर गए हैं। वहीं एक अन्य जज के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में ज्यादातर स्टाफ और क्लर्क की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि पहले भी कुछ न्यायाधीशों को कोरोना हुआ था लेकिन उन्होंने खुद को जल्द ही ठीक कर लिया था।
बता दें, देश में कोरोना की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है, बीते 24 घंटों में 1,68,912 नए संक्रमण के मामले मिले हैं और 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक 1 करोड़ 35 लाख 25 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 21 लाख 53 हजार लोग ठीक हो चुके हैं।