देश में मौत का आंकड़ा हज़ार के पार, 7 दिनों का कोरोना चार्ट देखें यहां !

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) देश में बीते 24 घंटों में 1 लाख 84 हजार 372 नए मरीज मिले। 82,231 ठीक हुए और 1,026 की मौत हो गई। इस दौरान कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में 1 लाख 1 हजार 6 की बढ़ोतरी हुई। पहली बार एक्टिव केस में भी एक लाख से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। मौत का आंकड़ा भी इस साल पहली बार 1,000 के पार गया है। पिछले साल महामारी की पहली लहर में सबसे ज्यादा 1,281 मौतें 15 सितंबर को हुई थीं।

7 दिनों का कोरोना चार्ट

कोरोना की दूसरी लहर ने ऐसी तबाही मचाई है कि पिछले 7 दिनों में 10 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं। इससे पहले 10 दिनों में 10 लाख केस बढ़ रहे थे। चिंता की बात यह है कि नए मामलों के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले सात दिनों में 5908 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी है, बीते सात दिनों में 5900 से ज्यादा मौते हुई हैं।

Exit mobile version