बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ क्या कार्रवाई करेगा गृह मंत्रालय?
फेसबुक के सहारे चमत्कार के बाद अब धीरेंद्र शास्त्री पर कथामंच से भड़काऊ बयानबाजी का आरोप
Ashok Chaturvedi
छतरपुर/भोपाल (जोशहोश डेस्क) बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर विवाद थमते दिखाई नहीं दे रहे हैं। नागपुर में अंधविश्वास फैलाने और फिर रायपुर में फेसबुक के सहारे चमत्कार के आरोप के बाद अब धीरेंद्र शास्त्री पर कथामंच से भड़काऊ बयानबाजी के आरोप लग रहे हैं।
यही नहीं सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। साथ ही यह कहा जा रहा है कि जो भाषा धीरेंद्र शास्त्री बोल रहे हैं, वही भाषा अगर किसी ख़ास समुदाय का व्यक्ति बोलता होता तो अब तक उस पर कार्रवाई की जा चुकी होती।
दूसरी ओर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आने के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज़ की है। मामले की जांच के लिए 25 सदस्यीय SIT भी गठित की गई है। सोमवार रात धर्मेंद्र शास्त्री के छोटे भाई लोकेश गर्ग की ओर से बमीठा थाना पुलिस को एक आवेदन दिया गया था। आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है।