EC के वकील का इस्तीफा, बोले- चुनाव आयोग की वर्तमान नीतियां और मेरे व्यक्तिगत मूल्य मेल नहीं खाते
भारत निर्वाचन आयोग के सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त पैनल के मुख्य वकील मोहित डी राम ने इस्तीफा दे दिया।
Ashok Chaturvedi
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) भारत निर्वाचन आयोग के सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त पैनल के मुख्य वकील मोहित डी राम ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे का कारण चुनाव आयोग की वर्तमान नीतियों से उनके व्यक्तिगत मत का मेल न होना बताया है।
सुप्रीम कोर्ट में भारत निर्वाचन आयोग के पैनल काउंसिल पर पदस्थ वरिष्ठ वकील मोहित डी राम ने यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि मेरे व्यक्तिगत मूल्य और चुनाव आयोग की वर्तमान नीतियां मेल नहीं खाते और वह आगे काम नहीं कर पाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग के लिए पक्ष रखना उनके लिए गर्व का विषय और उनके करियर का अहम पड़ाव था।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग पिछले कुछ सालों से लगातार अपने एकतरफा फैसलों के कारण विवादों में रहा है। हाल ही में मद्रास उच्च न्यायालय ने निर्वाचन आयोग पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि महामारी के बीच चुनाव के दौरान रैली की अनुमति देने के लिए क्यों ना चुनाव आयोग के अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा चलाया जाए।
मद्रास उच्च न्यायालय की इस मौखिक टिप्पणी के विरुद्ध चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए चुनाव आयोग की अपील को ठुकरा दिया कि उच्च न्यायालय को इस तरह की टिप्पणियां देने का पूरा हक है और इस तरह की टिप्पणियों पर मीडिया में कोई रोक नहीं लगाई जा सकती। जिस तरह से भारत का हर नागरिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत अपने विचार रखने के लिए मुक्त है उसी तरह मीडिया भी उच्च न्यायालय की टिप्पणियां रिपोर्ट करने को स्वतंत्र है।