बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पर हमला, क्षत्रिय महासभा की युवा विंग ने की CBI जांच की मांग
Sangam Dubey
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिंह तंवर पर हुए हमले पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय युवा विंग मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही है, वहीं उनपर हुए हमले की निंदा भी की।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रिय युवा विंग के अनुसार, “हरियाणा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आईपीसी 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन उनपर हुआ ये जानलेवा हमला एक व्यक्तिगत हमला नहीं है। बल्कि ये एक बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है।”
“हम हरियाणा सरकार से अनुरोध व मांग करते हैं कि मामले का जल्द से जल्द संज्ञान लें और हत्या की साजिश रचने वाले षड्यंत्रकारियों को बेनकाब कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही के साथ सजा दी जाए।”
दरअसल अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, महेंद्र सिंह तंवर पर 11 फरवरी की दोपहर में, कुरुक्षेत्र जि़ला न्यायालय परिसर में गंडासी द्वारा वार कर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें में वे बुरी तरह से घायल हो गए थे।
ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, वहीं फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस मामले पर क्षत्रिय महासभा के सदस्य शांतनु सिंह चौहान का कहना है कि ये बड़ी साजिश का हिस्सा है और साजिश के खुलासे के लिए सीबीआई जांच जरूरी है।