मोहित गोयल : पहले स्मार्टफोन के नाम पर ठगी, अब ड्राई फ्रूट फ्रॉड में गिरफ्तार
लिस का कहना है कि मोहित के खिलाफ धोखाधड़ी की 40 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई हैं।
Sangam Dubey
Mohit Goel
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) क्या आपको प्रीडम 251 स्मार्टफोन के फाउंडर मोहित गोयल याद हैं? मोहित गोयल अब फिर सुर्खियों में हैं। इसबार उन्हें एक ड्राई फ्रूट फ्रॉड केस में गिरफ्तार किया गया है। उनपर ड्राई फ्रूट बिजनेस के नाम पर देश भर के विभिन्न हिस्सों में 200 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगा है। नोयडा पुलिस ने मोहित गोयल को व्यापारियों को कथित तौर पर धोखा देने के लिए गिरफ्तार किया है।
नोएडा पुलिस के अनुसार मोहित गोयल अपने पांच साथियों मदद से नोएडा में एक प्रीमियम ऑफिस लोकेशन पर दुबई ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेस हब नामक कंपनी के तहत ड्राई फ्रूट का कारोबर चलाते थे। मोहित ने ड्राई फ्रूट के बिजनेस के नाम पर उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश सहित देश के कई राज्यों के व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी की है।
पुलिस का कहना है कि मोहित के खिलाफ धोखाधड़ी की 40 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई हैं। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार मोहित औऱ उनके साथी व्यापारियों का विश्वास जीतने के लिए सामान्य बाजारों की तुलना में अधिक कीमत पर ड्राई फ्रूट्स खरीदते थे और समय पर भुगतान भी करते थे।
जब व्यापारी इन पर विश्वास करने लगते तब यह गिरोह थोक में ऑर्डर देता था और उस ऑर्डर का 40 फीसदी भुगतान नेट बैंकिंग के माध्यम से अग्रिम भुगतान कर देते थे और शेष राशि के लिए चेक के माध्यम से भुगतान करने का आश्वासन देते थे। बाद में उन्होंने जो चेक दिए वह बाउंस हो गए।
2016 में आए थे सुर्खियों में
मोहित गोयल 2016 में उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने अपनी कंपनी रिंगिग बेल्स से 251 रूपए में फ्रीडम 251 स्मार्टफोन का ऐलान किया था। इतनी कम कीमत की वजह से उनकी कंपनी सरकार की नजरों में भी आ गई थी। उस वक्त गोयल ने दावा किया था कि कंपनी को 50 मिलियन से ज्यादा स्मार्टफोन के ऑर्डर मिले हैं। यह स्मार्टफोन अभी तक लोगों के पास नहीं पहुंचे हैं।