Google ने दी कोरोना बचाव की सलाह, Doodle बना कुछ खास..

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) कोरोना महामारी के कारण आज पूरा विश्व जूझ रहा है, जन-जन को जागरूक करने में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस बार गूगल ने कोरोना वायरस महामारी के बचने के लिए डूडल के जरिए लोगों को अवेयर कर रहा है। इसमें गूगल ने मास्क पहनने पर विशेष जोर दिया है। साथ ही साथ इस खतरनाक महामारी से बचने के दूसरे उपायों के बारे में बताया है।

दरअसल इस बार के डूडल में गूगल ने अक्षरों को थोड़ा डिस्टेंस पर रखकर सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज दिया है। साथ ही सभी अक्षरों को मास्क से ढककर बताया है कि इस कोरोनाकाल में मास्क कितना जरूरी है। वहीं जब इस एनिमेटेड डूडल पर आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां गूगल ने कोरोना के लक्षण, उपाय और रोकथाम को डिटेल में बताया है।

Exit mobile version