मणिपुर: सेना के काफिले पर हमला, CO समेत 5 जवान शहीद, दो परिजनों की भी मौत
हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर और 4 जवान शहीद हो गए। कमांडिंग ऑफिसर की पत्नी और बच्चों की मौत की खबर है।
Ashok Chaturvedi
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
इम्फाल (जोशहोश डेस्क) पूर्वोतर राज्य मणिपुर में शनिवार को सेना के काफिले पर बड़ा उग्रवादी हमला हुआ। हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर और 4 जवान शहीद हो गए। कमांडिंग ऑफिसर की पत्नी और बच्चों की मौत की खबर है।
घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में म्यांमार सीमा के पास की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असम राइफल्स के एक काफिले पर आतंकवादियों के एक अज्ञात समूह ने घात लगाकर हमला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी और उनकी पत्नी और बेटे भी मारे गए हैं।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने हमले को कायरतापूर्ण बताया है। उन्होंने ट्वीट किया-46 असम राइफल्स के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करते हैं, जिसमें आज कमांडिंग ऑफिसर और उनके परिवार के समेत कुछ जवानों की मौत हो गई है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
वारदात के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हमले का शक कुकीज उग्रवादी संगठन पर जताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कमांडिंग ऑफिसर कल Behiang कंपनी पोस्ट गए थे और वहां से लौट रहे थे। जब यह हमला हुआ।