मेडिकल स्टूडेंट के ‘डांस’ को दिया जा रहा था सांप्रदायिक रंग, छात्रों ने कुछ इस तरह से दिया जवाब..
Sangam Dubey
भोपाल (जोशहोश डेस्क) सोशल मीडिया में कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में दो मेडिकल स्टूडेंट्स डांस करते नजर आ रहे थे। इन दोनों का 30 सेकेंड का वीडियो लोगों को काफी पसंद भी आया और इसपर लाखों व्यूज भी आए। लेकिन बाद में इस वीडियो को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश भी कि जाने लगी। ऐसा इसलिए क्योंकि डांस वीडियो में दिख रहे लड़का और लड़की अलग-अलग समुदाय के हैं।
कुछ लोगों द्वारा इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश के बाद स्टूडेंट्स यूनियन मेडिकल स्टूडेंट्स के समर्थन में आ गए हैं। और सांप्रदायिकता फैलाने वालों के विरोध में ट्विटर में एक अभियान छेड़ दिया है। स्टूडेंट्स यूनियन ने एक #resisthate हैशटैग के साथ एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही लोगों से भी इस अभियान से जुड़ने की अपील की है। आयोजकों ने कहा कि डांसर 14 अप्रैल तक अपना वीडियो उन्हें भेज सकते हैं। इसके साथ ही जिसका वीडियो सबसे अच्छा होगा उसे इनाम भी दिया जाएगा।
स्टूडेंट्स यूनियन के एक कार्यकर्ता ने इसपर कहा कि – हमारा विरोध उन लोगों के खिलाफ है जो समाज और लोगों को जाति और धर्म के आधार पर विभाजित करते हैं और सोशल मीडिया पर भी ज़हरीली सांप्रदायिक टिप्पणियां फैलाते हैं। यह एक छोटा सा विरोध अभियान है और हमें उम्मीद है कि केरल के धर्मनिरपेक्ष लोग हमारे साथ खड़े हों।
बता दें कि एक फेसबुक यूजर कृष्णा राज ने इस वीडियो पर फेसबुक में लिखा था कि – थ्रिसर मेडिकल कॉलेज के दो स्टूडेंट्स का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। स्टूडेंट्स का नाम जानकी ओमकुमार और नवीन के रज्जाक है। मुझे यहां गड़बड़ लग रही है। जानकी के माता पिता थोड़ा सतर्क हो जाएं, तो बेहतर होगा।
बता दें कि जानकी और नवीन त्रिशूर मेडिकल कॉलेज में 25 सदस्यीय डांस टीम का हिस्सा हैं। उनके वीडियो को उनके दोस्त मुस्तक अली ने फिल्माया था।