Koo App : डेटा लीक, चाइनीज कनेक्शन और कन्फ्यूजन, एक ऐप परेशानियां अनेक
Sangam Dubey
koo app
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) ट्वीटर का देशी विकल्प कहा जा रहा कू ऐप (Koo App) फिलहाल नई वजह से चर्चा में है। ट्वीटर पर खुद को फ्रेंच सिक्योरिटी रिसर्चर बताने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया है कि कू ऐप (Koo App) सेफ नहीं है और इससे यूजर्स के पर्सनल डेटा लीक हो रहे हैं। इनमें ईमेल आईडी, फोन नंबर्स और डेट ऑफ बर्थ शामिल है। हालांकि यह बात सामने आने के बाद कू ऐप (Koo App) के फाउंडर और सीईओ ने ट्वीटर पर इसकी सफाई दी है।
कू ऐप की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि भारत के कई मंत्रियों सहित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हाल ही में कू ऐप में अकाउंट बनाया है।
ट्वीटर पर Elliott Anderson नाम के अकाउंट ने दावा किया है कि उन्होंने कू पर रिसर्च में पाया कि यह सुरक्षित नहीं है। इससे पहले भी यह अकाउंट आधार सिस्टम में खामियां बताने को लेकर सुर्खियों में आ चुका है।
डेटा लीक पर कू ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कू के सीईओ ने कहा है कि – यूजर्स अपना प्रोफाइल डेटा ऐप में इसलिए एंटर करते हैं ताकि उसे प्लेटफॉर्म में दूसरों से शेयर कर सकें। वहीं, पूरे प्लेटफॉर्म पर डिस्प्ले होता है लेकिन ऐप पर डेटा लीक होने के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।
ऑफिसियल एकाउंट को लेकर भी था कन्फ्यूजन
बता दें कि ट्वीटर पर कू के नाम से दो अकाउंट थे। अब तक लोगों को लग रहा था कि @kooappofficial ऐप का ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल है। हालांकि इसके बाद कू के को फाउंडर और सीईओ ने क्लीयर किया है कि ट्वीटर पर कू का ऑफिशियल अकाउंट @kooindia है। इसके पहले @kooappofficiol से लोगों को जवाब भी मिलते रहे हैं।
क्या कू का है चाइनीज कनेक्शन?
फ्रेंच हेकर ने डोमेन कूऐपडॉटकॉम का whios रिकार्ड भी शेयर किया है. जो एक चीनी कनेक्शन दिखाता है। हालांकि यह पूरी तरह से सही नहीं है। जिन डोमेन को रिसर्चर ने शेयर किया है वो डोमेन के हिस्टोरिकल ओनरशिप का हिस्सा है। रिकार्ड के अनुसार इसे चार साल पहले क्रिएट किया गया था। उसके बाद इसमें कई बदलाव हुए हैं। कू ऐप का अभी का ओनर boombinate technologies प्राइवेट लिमिटेड है। ये कंपनी 2019 में आई थी।
इस ऐप के साथ एक चाइनीज कनेक्शन है। जिस कंपनी में shunwei का इन्वेस्टमेंट है। xiaomi से जुड़ा , shunwei एक वेंचर कैपिटल फंड है जो कि स्टार्टअप्स में इन्वेस्ट करने का काम करता है। कंपनी ने इस बारे में कहा है कि कू ऐप पूरी तरह से आत्मनिर्भर ऐप है। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि जल्द ही shunwei कंपनी की अपनी हिस्सेदारी बेच देगा।