25 रुपए बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम, 7 साल में दोगुने से भी ज्यादा हुई कीमत
तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम एक सितंबर को 25 रुपए बढ़ा दिए।
Ashok Chaturvedi
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में आज एक बार फिर इजाफा हो गया। तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम एक सितंबर को 25 रुपए बढ़ा दिए। इस तरह अब एक सिलेंडर के लिए हमें भोपाल में 891 रुपए चुकाने होंगे। घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बीते साल सालों में दोगुने से भी ज्यादा इजाफा हो चुका है।
अगर बीते सात सालों की तुलना की जाए तो घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत दोगुने से भी ज्यादा हो चुकी है। 1 मार्च 2014 को घरेलू गैस सिलेंडर का दाम करीब 410 रुपए था जो अब सात सालों में बढ़कर 891 रुपए (भोपाल में ) हो चुका है। आज हुई वृद्धि के बाद कोलकाता और चेन्नई में तो घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 900 रुपए को पार कर चुके हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला कार्यकाल 26 मई 2014 को शुरू हुआ था। अब सात सालों में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में दोगुने से ज्यादा वृद्धि पर नाराजगी दिखाई दे रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गैस सिलेंडर के दामों को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है-
एक सितंबर को पेट्रोल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के साथ ही कमर्शियल सिलेंडर के दामों में भी इजाफा किया है। कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 75 रुपए बढ़ाई गई है। घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर गैस सिलेंडर में की गई वृद्धि आज से लागू होगी। बीते 15 दिन में ही घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो चुका है। इससे पहले 17 अगस्त को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।