ZEE NEWS के रिपोर्टर पर अयोध्या के महंत ने लगाया ‘अड़ीबाजी’ का आरोप
महंत परमहंस ने एक वीडियो जारी कर जी न्यूज रिपोर्टर मनमीत गुप्ता पर तीन लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है।
Ashok Chaturvedi
लखनऊ (जोशहोश डेस्क) पत्रकारिता की आड़ में अयोध्या के एक महंत से अड़ीबाजी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महंत ने समाचार चैनल जी न्यूज के रिपोर्टर पर बड़ा आरोप लगाया है। महंत का रिपोर्टर पर आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
पूरा मामला अयोध्या के महंत परमहंस से जुड़ा है। महंत परमहंस ने एक वीडियो जारी कर जी न्यूज रिपोर्टर मनमीत गुप्ता पर तीन लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। महंत का कहना है कि ऐसा न किए जाने पर मनमीत गुप्ता उनके खिलाफ निगेटिव खबरें चलाने की धमकी दे रहा है।
महंत परमहंस का आरोप है कि जी न्यूज के रिपोर्टर मनमीत गुप्ता पहले भी उनसे घरेलू कामों के लिए पैसे ले चुका है। महंत परमहंस के मुताबिक मनमीत गुप्ता इससे पहले सब्जी, दवाई और बच्चों की फीस के नाम पर उनसे कई बार धनराशि ले चुका है।
महंत का कहना है कि अब मनमीत गुप्ता ने तीन लाख रुपये की मांग की है और कहा है कि मांग पूरी न किए जाने पर निगेटिव खबरें चलाकर बदनाम कर देगा। महंत ने वीडियो में कहा कि दबाव बनाकर पैसा लेना पत्रकारिता के आदर्शों के खिलाफ है। ऐसा नहीं किया जाना चाहिए।