महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा, वसूली मामले की CBI जांच के आदेश
Sangam Dubey
मुंबई (जोशहोश डेस्क) वसूली के आरोपों में घिरे महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा दे दिया है। देशमुख ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेज दिया है। अब देशमुख मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने उनके घर जा रहे हैं। आरोपों से घिरे अनिल देशमुख से विपक्ष लगातार इस्तीफे की मांग कर रहा था।
अनिल देशमुख के इस्तीफे के कुछ घंटे पहले ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने वसूली के आरोपों की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा है कि अनिल देशमुख पर लगे आरोप छोटे नहीं हैं और राज्य के गृहमंत्री पर हैं इसलिए पुलिस इसकी निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती। कोर्ट ने जयश्री लक्ष्मणराव पाटिल की जनहित याचिका पर यह आदेश दिए हैं।
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि यह पूरा मामला एफआईआर के इर्दगिर्द घूम रहा है। जयश्री पाटिल ने पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाने का प्रयास किया था, लेकिन उनकी एफआईआर दर्ज नहीं हुई। हम इस बात से सहमत हैं कि यह एक अभूतपूर्व मामला है। इस मामलेकी जांच इंडिपेंडेंट होनी चाहिए। इसलिए सीबीआई फिलहाल बिना एफआईआर दर्ज किए इस मामले की जांच करे। इसके साथ ही कोर्ट ने सीबीआई को 15 दिन में अपनी प्राथमिक रिपोर्ट पेश करने को कहा है।