मुंबई (जोशहोश डेस्क) महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, विराट कोहली सहित अन्य सितारों द्वारा किए गए ट्वीट की जांच के आदेश दिए हैं। महाराष्ट्र सरकार यह जांच कराना चाहती है कि सितारों के इन ट्वीट के पीछे मोदी सरकार का दबाव तो नहीं है?
महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि – रिहाना के टवीट के बाद भारतीय सितारों ने जो ट्वीट किया है उसमें एक समान पैटर्न है, कई शब्द कॉमन हैं। वहीं सायना और अक्षय कुमार का ट्वीट एकदम सेम है। ट्वीट किए जाने का समय भी कई सवाल खड़े कर रहा है। इसलिए इसकी जांच की जाएगी। इसकी जांच राज्य इंटेलिजेंस विभाग करेगा।
कांग्रेस ने की थी शिकायत
महाराष्ट्र सरकार द्वारा यह कार्रवाई कांग्रेस की शिकायत के बाद शुरू की गई है। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री अनिल देशमुख से ऑनलाइन मुलाकात में यह मांग की थी कि रिहाना के ट्वीट के बाद सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, विराट कोहली सहित कई बड़े सितारों ने जो ट्वीट किए हैं उनमें कई शब्द कॉमन हैं। इस वजह से इसकी जांच होना जरूरी है कि यह सब ट्वीट किसी दबाव में तो नहीं किए गए थे।
कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा था कि रिहाना के ट्वीट के बाद जिन सितारों ने ट्वीट किया उनके ट्वीट में कई शब्त कॉमन हैं जैसे अमिकेबल (Amicable)। सुनिल शेट्टी ने अपने ट्वीट में बीजेपी नेता हितेश जैन को भी टैग किया था। वहीं अक्षय कुमार और सायना नेहवाल का ट्वीट एक तरह का ही था। कांग्रेस ने शिकायत की थी कि इन सभी ट्वीट का एक समय में होना और एक सा पैटर्न देख के लग रहा है कि यह बीजेपी सरकार के दबाव में इन्होंने ट्वीट किए हैं।
विदेशी शख्सियतों के ट्वीट के बाद किया था ट्वीट
अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना सहित कई कुछ विदेशी शख्सियतों के किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट करने के बाद सचिन तेंदुलकर और अक्षय कुमार सहित कई सितारों ने एक समान हैशटैग के साथ ट्वीट किया था। विभिन्न सितारों ने सोशल मीडिया पर इंडिया टुगैदर और इंडिया अगेन्स्ड प्रोपेगैंडा हैशटैग के साथ ट्वीट किया था।
इसके बाद से ही सवाल उठाए जाने लगे थे कि आखिर विदेशी शख्सियतों के ट्वीट के बाद ही इन सितारों ने क्यों ट्वीट किया। इससे पहले अधिकतर सितारों ने किसान आंदोलन के बारे में एक भी ट्वीट नहीं किया था।