मीडिया का झूठ निकली राहुल गांधी के खिलाफ पंजाब में सांसदों की बगावत
भ्रामक निकली न्यूज़ चैनल और मीडियाकर्मियों द्वारा चलाई खबर, पत्रकारों ने डिलीट किये ट्वीट।
Ashok Chaturvedi
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को पंजाब के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने राज्य के सभी कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ श्रीदरबार साहिब में माथा टेका और कार्यकर्ताओं की वर्चुअल रैली को संबोधित किया। इस दौरान कुछ न्यूज़ चैनल और मीडियाकर्मियों द्वारा पंजाब के पांच सांसदों द्वारा राहुल गांधी के कार्यक्रम के बहिष्कार की खबर चलाई जो भ्रामक निकली।
दरअसल कुछ न्यूज़ चैनल और मीडियाकर्मियों ने खबर चलाई कि पंजाब के पांच सांसदों ने पंजाब पहुंचे राहुल गांधी के कार्यक्रम का बहिष्कार किया है। खबर में यहां तक दावा किया कि इन पांच सांसदों ने राहुल गांधी को अपना नेता मानने से इंकार तक कर दिया है। पांचों सांसदों के नाम तक मीडियाकर्मियों ने उजागर कर दिए-
देखते ही देखते यह खबर वायरल हो गई। इसके बाद यह सामने आया कि पार्टी ने इस कार्यक्रम के लिए सिर्फ विधायकों को ही बुलावा दिया था। कार्यक्रम में सांसद आमंत्रित ही नहीं थे। वहीं जिन पांच सांसदों के नाम से यह दावा किया गया था उनमें से एक जसबीर सिंह गिल ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रख खबर पर सवाल खड़े कर दिए –
यही नहीं इसके बाद कुछ पत्रकारों को इस खबर से संबंधित अपने ट्वीट को डिलीट तक करना पड़ा-
इससे पहले राहुल गांधी गुरुवार को अमृतसर पहुंचे और श्रीदरबार साहिब में माथा टेका। उनके साथ मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिद्धू और कांग्रस के उम्मीदवार भी थे। उन्होंने लंगर भी चखा। राहुल गाँधी कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल भी जायेंगे। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को उम्मीद है कि अपने दौरे में राहुल गांधी कांग्रेस के सीएम चेहरे का एलान भी कर सकते हैं। हालांकि कांग्रेस आलाकमान सीएम चन्नी, सिद्धू और सुनील जाखड़ के संयुक्त नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कह चुका है।