प्रधानमंत्री को महंगी पड़ी वोट डालने की अपील, लोगों ने सुना दी खरी-खरी
Sangam Dubey
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) देश में कोरोना बेकाबू हो चुका है। लेकिन चुनावी रैली और वोटिंग चल रही है। नेता भारी भरकम भीड़ के साथ रैली कर रहे हैं और फिर ट्विटर पर पोलिंग बूथ जाकर वोट डालने की अपील कर रहे हैं। कोरोना से परेशान जनता इस बात से हैरान है कि नेताओं को जनता से ज्यादा चुनाव की फिक्र है।
देश में प्रतिदिन 2 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। सरकार लोगों को घर में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दे रही है, लेकिन चुनाव प्रचार में खुद के ही बनाए नियमों की धज्जियां उड़ा कर रैलियां कर रही हैं। इस दौरान नेता मास्क भी पहने नजर नहीं आ रहे हैं। यही नहीं नेता बकायदा सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी भी दे रहे हैं और तस्वीरें डाल रहे हैं।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर जनता से वोट डालने की अपील की। लेकिन कोरोना संक्रमण से परेशान लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया। लोग उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अपनी परेशानी और सरकार को आईना दिखा रहे हैं।
प्रधानमंत्री के ट्वीट पर कुछ लोग उन्हें चुनावजीवी कह रहे हैं तो कुछ लोग चुनाव से पहले कोरोना पर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि चुनावी रैली में भारी भीड़ के घातक नतीजे सामने आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल, असम, केरल पुडुचेरी और तमिलनाडु में इन रैलियों की वजह से हालत बिगड़ गए हैं। इन राज्यों में कोरोना संक्रमण कई गुना तेजी से बढ़ा है। पश्चिम बंगाल में 26 फरवरी से 4 मार्च तक कुल 1205 संक्रमित मिले थे। वहीं वर्तमान की बात करें तो 10 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच कोरोना के 33,297 मरीज मिले हैं। इसी तरह केरल में 26 फरवरी से 4 मार्च के बीच 17,303 कोरोना संक्रमित मिले थे। अब यह आकड़ा कई गुना बढ़ गया है। केरल में 10 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच 47,128 कोरोना संक्रमित मिले हैं।