देवेंद्र फडणवीस के 23 साल के भतीजे ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, चाचा-भतीजा हुए जमकर ट्रोल

मुंबई (जोशहोश डेस्क) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस और उनके भतीजे तन्मय फडणवीस सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। वजह यह है कि उनके भतीजे को कोरोना की वैक्सीन लगवाई है, जिसपर मीमर्स ने तो मीम्स की झड़ी लगा दी और ट्विटर पर देवेंद्र फडणवीस और तन्मय फडणवीस को यूज़र्स ने जमकर ट्रोल कर दिया क्योंकि तन्मय की उम्र सिर्फ 21-22 साल बताई जा रही है। जबकि 45 साल से कम उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन तो अभी शुरू ही नहीं हुआ है। तन्मय के वैक्सीन लगवाने पर कांग्रेस ने भी सवाल उठाए हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस ने तंज कसते हुए फडणवीस से पूछा है कि आपके भतीजे आरोग्य कर्मचारी या फ्रंटलाइन वर्कर हैं क्या?

महाराष्ट्र कांग्रेस के 5 सवाल

महाराष्ट्र कांग्रेस ने सोशल मीडिया में एक स्लाइड शेयर कर तन्मय के वैक्सीनेशन को लेकर 5 सवाल किए हैं-

नागपुर के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में हुए वैक्सीनेशन की फोटो को तन्मय ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

इसके बाद मीमर्स ने सोशल मीडिया में लोग वेब सीरीज ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ की फोटो शेयर कर VIP कल्चर पर सवाल उठा रहे हैं।

तन्मय के वैक्सीनेशन की फोटो वायरल होने के बाद देवेंद्र फडणवीस को सफाई देनी पड़ी है। उन्होंने कहा है, ‘तन्मय मेरे दूर के रिश्तेदार हैं। मुझे कोई अंदाजा नहीं कि किस मापदंड के तहत उन्हें वैक्सीन मिली है। अगर ये तय गाइडलाइंस के मुताबिक हुआ है तो कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। लेकिन गाइडलाइंस का उल्लंघन हुआ है तो यह पूरी तरह से गलत है। मेरी पत्नी और बेटी का भी टीकाकरण नहीं हुआ है, क्योंकि वे इसके लिए योग्य नहीं हैं। मेरा मानना है कि सभी को नियमों का पालन करना चाहिए।’

Exit mobile version