मुकेश अंबानी लिस्ट में भी नहीं, जेफ़ बेजोस बने सबसे अमीर शख्स
जेफ़ बेजोस 191.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ फिर से दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए।
Ayushi Jain
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) टेस्ला (Tesla) के शेयरों में गिरावट के बाद एलन मस्क (Elon Musk) के सिर से दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति का होने का ताज छीन गिया है और एक बार फिर एमेजॉन (Amazon) के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। जेफ बेजोस की संपत्ति एलन मस्क से 95.5 करोड़ डॉलर ज्यादा है।वहीं भारत के मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में भी नहीं हैं।
मस्क को 4.6 अरब डॉलर का हुआ नुकसान टेस्ला के शेयरों में मंगलवार को 2.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और मस्क को 4.6 अरब डॉलर का नुकसान हुआ, जिससे वह दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की रैंकिंग में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स पर दूसरे स्थान पर खिसक गए।
बेजोस 191.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ फिर से दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए। पिछले महीने मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे, क्योंकि टेस्ला के शेयर की कीमत बढ़ने के बाद उनकी संपत्ति 185 अरब डॉलर के पार पहुंच गई थी। उन्होंने बेजोस की जगह ली थी, जो 2017 से सबसे अमीर व्यक्ति बने थे।
मस्क बेजोस से ज्यादा पीछे नहीं ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो मंगलवार को टेस्ला का शेयर 2.4 प्रतिशत टूटकर 796.22 डॉलर पर बंद हुआ। इसी की वजह से मस्क की संपत्ति में 4.58 अरब डॉलर की कमी देखी गई। इसके बाद एलन मस्क की कुल संपत्ति 19000 करोड़ डॉलर है। हालांकि मस्क बेजोस से ज्यादा पीछे नहीं हैं।