नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) हिंदी भाषा में ऑनलाइन बातचीत अब सहज और सरल होती जा रही है। स्वदेशी ऐप Koo पर हिंदी में बातचीत करना लोगों को बेहद रास आ रहा है। हिंदी दिवस के मौके पर पूरे दिन हैशटैग ‘हिंदी मतलब कू ऐप’ ट्रेंड करता रहा। कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जाने माने लोगों ने भी हिंदी दिवस पर बधाई देने के लिए हैशटैग ‘हिंदी मतलब कू ऐप’ का खूब इस्तेमाल किया। यही नहीं कू ऐप के हिंदी उत्सव में 6 लाख से ज्यादा यूजर्स ने सहभागिता की।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत तमाम दिग्गज नेताओं ने हैशटैग ‘हिंदी मतलब कू ऐप’ के साथ लोगों को हिंदी दिवस की बधाई दी। सोशल मीडिया पर भी दिन भर #हिंदी मतलब कू ऐप, #कू पे कूल है हिंदी, #हिंदी मतलब कू ऐप और #कू पे कहो हैशटैग ट्रेंड करते रहे।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने Koo अकाउंट से लिखा- भाषा केवल संवाद का माध्यम नहीं, हमारी शक्ति, संस्कृति, जीवन का आधार है। इसके मान, सम्मान, गौरव में ही हमारी उन्नति है। इसे आदर दें। जय हिन्द, जय हिन्दी! #कू पे कूल है हिंदी
https://www.kooapp.com/koo/chouhanshivraj/0c07533e-c17d-4b04-8a60-0ef0fd49ac8a
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने Koo प्रोफाइल पर लिखा-, “विविधता से परिपूर्ण देश में राष्ट्रीय एकता की प्रतीक हिंदी भाषा हमारी पहचान एवं संस्कृति का अभिन्न अंग है। आइए, राष्ट्रभाषा व विश्वभाषा के रूप में स्थापित करने हेतु हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग का संकल्प धारण करें। #हिंदी मतलब कू ऐप
https://www.kooapp.com/koo/myogiadityanath/345d01cf-d43c-4b15-a735-915d93188319
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी लिखा कि हिन्दी है भारत की शान है, हिन्दी से ही तो है हिन्दुस्तान की पहचान है. आइये, इस ”हिन्दी दिवस” पर देश की पहचान और शान के संरक्षण हेतु हिन्दी को बढ़ावा देने का दृढ़ संकल्प लें।
इनके अलावा Koo पर इस हिंदी दिवस के उत्सव में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, बिहार के पूर्व मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव, JDU के नेता उपेंद्र कुशवाहा, JDU प्रवक्ता अरविंद निषाद, राजस्थान सरकार के मंत्री सुखराम बिश्नोई, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रमा शंकर सिंह पटेल, मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री डॉ. मोहन यादव और कई विधायकों ने भी भाग लिया।
नेताओं के अलावा कई बड़े कलाकारों ने भी इस उत्सव में हिस्सा लिया। मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने Koo पर वीडियो डालकर हिंदी दिवस की बधाई दी और हिंदी से अपने जुड़ाव के बारे में बताया। इसके अलावा अभिनेता विनय आनंद ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए एक दिलचस्प वीडियो पोस्ट किया, जबकि दिल्ली 6 अभिनेता पंकज झा और रामायण के भगवान राम, अरुण गोविल ने रचनाकारों से आगे आने और भाग लेने का आग्रह करते हुए इस पहल की सराहना की।
कू के प्रवक्ता ने कहा, #KooHindiFest 2021 के साथ, हमारा उद्देश्य हिंदी भाषा की समृद्धि का जश्न मनाना है जो भारत में सबसे अधिक बोली जाने वाली आधिकारिक भाषाओं में से एक है। हालाँकि, पहल बहुत बड़ी है – इसका उद्देश्य लोगों को याद दिलाना और देश भर में बोली जाने वाली विभिन्न देशी भाषाओं के महत्व पर जोर देना है। हम उत्सव के पहले संस्करण की सफलता से बहुत उत्साहित हैं। समाज के सभी वर्गों की प्रतिक्रिया वास्तव में उत्साहजनक रही। यह स्पष्ट रूप से इस बात पर प्रकाश डालता है कि कैसे Koo (कू) भारतीयों को अपनी मातृभाषा में विभिन्न विषयों पर अपनी राय व्यक्त करने में मदद कर रहा है – जिसे अब तक किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने सक्षम नहीं किया है।
8 सितंबर को शुरू हुआ था #KooHindiFest
#KooHindiFest 2021 को 08 सितंबर, 2021 को पलाश सेन द्वारा यूफोरिया के नए एल्बम ‘सेल’ के लॉन्च के साथ लॉन्च किया गया था। देसी ऐप Koo पर पिछले हफ्ते भर से मातृभाषा के प्रति सम्मान दिखाने के लिए हिंदी फेस्ट चलाया गया जिसमें यूजर्स के लिए तरह-तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विजेता हुए यूजर्स को स्मार्टफोन और आई-पैड गिफ्ट किया जा रहा है।
भारतीय भाषाओं का मंच
koo ( कू) की स्थापना मार्च 2020 में भारतीय भाषाओं में एक माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप में की गई थी। कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध, भारत के विभिन्न क्षेत्रों के लोग अपनी मातृभाषा में अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं। एक ऐसे देश में जहां भारत का सिर्फ 10% हिस्सा अंग्रेजी बोलता है, वहां एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बड़ी आवश्यकता है। जो भारतीय उपयोगकर्ताओं को उनकी अपनी भाषा का अनुभव दे सके और उन्हें कनेक्ट करने में सहायता कर सके। कू उन भारतीयों की आवाज़ के लिए एक मंच प्रदान करता है जो भारतीय भाषाओं को पसंद करते हैं।