कुंभ में भी MP जैसा फर्जीवाड़ा, कोरोना के एक लाख टेस्ट फर्जी निकले
रिपोर्ट के मुताबिक एक निजी एजेंसी ने ये फर्जी टेस्ट रिपोर्ट जारी की हैं।
Ashok Chaturvedi
नई दिल्ली/भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में कोरोना टेस्ट की जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अब कुंभ में भी ऐसे ही मामला सामने आ रहा है। कुंभ के दौरान हुए करीब एक लाख कोरोना टेस्ट फर्जी निकले हैं। इनमें एक ही किट से 700 लोगों का सैम्पल लेने की बात भी सामने आ रही है। वहीं एक ही फ़ोन नंबर पर कई लोगों की रिपोर्ट भी जारी की गई है।
1600 पेज की रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि एक ही नंबर पर अलग अलग लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं जबकि इनकी लोकेशन नागपुर, कानपुर और मुंबई में सामने आई। अब इस एजेंसी की जांच की जा रही है। हरिद्वार कलेक्टर के मुताबिक जांच की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है और एजेंसी के भुगतान पर रोक लगा दी गई है।
हाल ही में मध्यप्रदेशमें भी ऐसा ही फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिसमें एक ही मोबाइल नंबर पर कई रिपोर्ट बनाई गई हैं। बड़ी बात यह है कि ये सभी रिपोर्ट निगेटिव बताई गई हैं। इस फर्जीवाड़े में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने को एक ही मोबाइल नंबर पर 10 से 44 लोगों के नाम की एंट्री दिखा दी गई। एक ही फोन नंबर को अलग-अलग दिन उपयोग किया गया। किसी दिन एक नंबर पर 5 तो अगले दिन उसी नंबर पर 13 टेस्टिंग रिपोर्ट बना दी गईं। जिन मोबाइल नंबर का उपयोग किया गया उनमें से 50% नंबर आउट ऑफ सर्विस और 10% बंद मिले।