फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, निरर्थक बहस के बीच महंगाई पर बेबस देश
पेट्रोल-डीजल के दामों में गुरुवार को फिर बढ़ोतरी। सब्जियों पर भी दिख रहा असर।
Ashok Chaturvedi
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) देश में निरर्थक मुद्दों पर चल रही बहसों के बीच पेट्रोल-डीजल के दामों में गुरुवार को फिर बढ़ोतरी हुई है। डीजल के दाम 34 से 37 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 31 से 35 पैसे बढ़ गए। पेट्रोल डीज़ल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि का सीधा असर महंगाई के रूप में दिखाई दे रहा है।
देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत पहले ही 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुकी है। अब डीज़ल भी कई शहरों में प्रति लीटर 100 रुपये पहुँच चुका है। भोपाल में गुरुवार को पेट्रोल 113.37 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 102.66 रुपये प्रति लीटर है।
निरर्थक बहसों के बीच अब पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम और महंगाई अब सुर्खियों में भी नहीं है-
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 104.79 रुपये जबकि डीजल का दाम 93.52 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 110.75 रुपये और डीजल की कीमत 101.40 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 105.43 रुपये जबकि डीजल का दाम 96.63 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.10 रुपये लीटर है तो डीजल 97.93 रुपये लीटर है।
पेट्रोल डीजल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी का असर सब्जियों के भाव पर भी दिख रहा है। सब्जियों का परिवहन महंगा होने के चलते कीमत भी बढ़ रही है। वहीं मंडियों में सब्जी की आवक भी कम हुई है। प्याज 40 रुपए किलो और लहसुन 100 रुपए किलो तक बिक रहा है। टमाटर की कीमत भी उछाल पर है। रसोई गैस सिलेंडर एक हज़ार रुपए के करीब पहुँच चुका है और खाद्य तेल किचन का बजट पहले ही बिगाड़ चुका है।