PM मोदी का ‘सरप्लस बिजली’ का दावा वायरल, पूछे जा रहे तीखे सवाल

बिजली संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पांच साल पुराना वीडियो वायरल, सरप्लस बिजली के दावे पर पूछे जा रहे सवाल।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) देश में बिजली संकट को लेकर केंद्र सरकार की कार्यशैली सवालों के घेरे में हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीब पांच साल पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी देश में सरप्लस बिजली का दावा कर रहे हैं। इस वीडियो को लेकर तीखे सवाल भी पूछे जा रहे हैं।

वीडियो साल 2017 का है। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी एक कार्यक्रम में यह कहते नजर आ रहे हैं कि आपने कब से बिजली संकट को लेकर कोई खबर नहीं देखी होगी। ऐसा इसलिए है कि देश अब बिजली संकट को पीछे छोड़ बिजली सरप्लस हो रहा है। वीडियो में पीएम मोदी इसके पीछे अपनी सरकार की नई एप्रोच का हवाला भी देते दिखाई दे रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी पीएम मोदी के वीडियो को टैग कर कटाक्ष किया है। उन्होंने लिखा- देश भर में भीषण गर्मी के बीच भयंकर बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। एक चौथाई से ज़्यादा पॉवर प्लांट बंद पड़े हैं और 700 से अधिक ट्रेने रद्द हैं। ये कैसी “नई अप्रोच” है?

प्रधानमंत्री के इस वीडियो को टैग कर अब सोशल मीडिया में सवाल किये जा रहे हैं-

गौरतलब है कि देश में बिजली संकट की स्थिति विकराल होती जा रही है। देश के 16 राज्यों में लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में ये संकट और गहराने की आशंका जताई है। देश के इतिहास में पहली बार बिजली संकट के चलते 750 से ज्यादा रेलें रद्द करना पड़ी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के कोयले से चलने वाले बिजली प्लांट्स के पास पिछले 9 सालों में सबसे कम कोयले का भंडार बचा है। कोयले की कमी की वजह से प्लांट्स जरूरत के मुताबिक बिजली का उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं। वहीं देश के 16 से राज्यों में बिजली की मांग ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Exit mobile version