पश्चिम बंगाल: PM मोदी के मेगा शो से पहले भाजपा को बड़ा झटका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के ब्रिगेड मैदान में बड़ी रैली कर रहे हैं। वहीं रैली से भाजपा को बड़ा झटका लगा है।
Ashok Chaturvedi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज पश्चिम बंगाल के ब्रिगेड मैदान में बड़ी रैली कर रहे हैं। भाजपा का दावा है कि रैली में करीब दस लाख लोग शामिल होंगे। वहीं रैली से भाजपा को बड़ा झटका लगा है, जिससे उसका मिशन बंगाल प्रभावित हो सकता है।
दरअसल यह कहा जा रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भाजपा मे शामिल होंगे। राज्य ही नहीं पूरे देश में दादा कहे जाने वाले सौरव गांगुली का भाजपा में आना ममता बैनर्जी के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा था लेकिन अब यह साफ हो गया है कि सौरव गांगुली फिलहाल भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं।
इसे भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। भाजपा बीते दो सालों से सौरव गांगुली को अपने पाले में लाने के जतन कर रही थी। उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई ) का अध्यक्ष तक बनाया गया था। जिसके महासचिव अभी अमित शाह के बेटे जय शाह हैं। तब से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि सौरव पश्चिम बंगाल में भाजपा का बड़ा चेहरा बनेंगे।
पश्चिम बंगाल में भाजपा पूरी ताकत तो लगा रही है लेकिन अब भी उसके पास ममता बैनर्जी के मुकाबले कोई चेहरा नहीं है। सौरव गांगुली के आने से बंगाल का बड़ा चेहरा भाजपा के पास होता और कांटे की लडाई में यह निर्णायक भी साबित हो सकता था।
वहीं प्रधानमंतरी नरेंद्र मोदी की रैली में बाॅलीवुड स्टार और टीएमसी के पूर्व सांसद मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल हो रहे हैं। हालांकि सियासी पंडितों का मानना है कि मिथुन के भाजपा में आने से बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
मिथुन के साथ टीएमसी के कुछ और विधायक भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इनमें अधिकांश वे विधायक हैं जिनके टिकट कट गए हैं; वहीं यह भी कहा जा रहा है कि शिवेंदु अधिकारी के भाई और सांसद दिव्येंदु अधिकारी भी इस रैली में भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं।
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एलपीजी सिलेंडरों सहित ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में सिलीगुड़ी में ‘पदयात्रा’ का नेतृत्व करेंगी। बनर्जी दार्जीलिंग में दोपहर 1 बजे विरोध मार्च निकालेंगी।