इंदौर में ऑटो चालक की पिटाई पर बोले राहुल- कोरोना की आड़ में अमानवीयता स्वीकार नहीं
राहुल गांधी ने इंदौर में दो पुलिस कर्मियों द्वारा ऑटो चालक की निर्मम पिटाई को कोरोना की आड़ में अमानवीय व्यवहार बताया है।
Ashok Chaturvedi
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंदौर के परदेसी पुरा में मास्क पहनने को लेकर दो पुलिस कर्मियों द्वारा ऑटो चालक की निर्मम पिटाई को कोरोना की आड़ में अमानवीय व्यवहार बताया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर घटना की घटना पर सवाल उठाए हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि कोरोना नियमों को लागू करने की आड़ में इस तरह की शर्मनाक अमानवीयता देश को स्वीकार नहीं! सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मी ही अत्याचार करें तो जनता कहाँ जाये?
गौरतलब है कि इंदौर में दो पुलिसकर्मियों द्वारा मास्क न पहनने पर एक आटो चालक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो मंगलवार रात वायरल हुआ था। वीडियो में दो पुलिसकर्मी आटो चालक को उसके बच्चों के सामने ही बेदर्दी से पीटते दिखाई दे रहे थे।
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी। कांग्रेस के साथ इंदौर के भाजपा नेताओं ने भी पुलिस के इस व्यवहार की सार्वजनिक आलोचना की थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिसकर्मियों को पहले लाइन हाजिर किया और फिर सस्पेंड कर दिया था।