दिल्ली में रेप-मर्डर: पीड़ित परिवार से मिले राहुल, बोले- जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता मैं हूं साथ
मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि पीड़ित परिवार इंसाफ चाहता है, उन्हें और कुछ नहीं चाहिए।
Ashok Chaturvedi
पीड़ित परिवार के साथ राहुल गांधी।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली में 9 साल की बालिका से रेप और हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि पीड़ित परिवार इंसाफ चाहता है, उन्हें और कुछ नहीं चाहिए। न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूं। वहीं भाजपा ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि व रेप जैसे मामलों पर भी राजनीति कर रहे हैं।
राहुल गांधी बुधवार सुबह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने परिवार से बात की, वो इंसाफ चाहते हैं और कुछ नहीं। उनका कहना है कि उनके साथ न्याय नहीं हुआ और उनकी मदद की जानी चाहिए। मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ खड़ा हूं। राहुल गांधी उनके साथ तब तक खड़ा है जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता।
भीड़ को देखते हुए राहुल गांधी ने अपनी गाड़ी में ही पीड़ित परिवार से बातचीत की। राहुल के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। केजरीवाल ने कहा कि इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच करवाई जाएगी।केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की मदद देने की भी बात कही।
वहीं भाजपा ने राहुल गांधी पर इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में नांगल राय में जिस तरह से एक नन्हीं बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है, हम उसकी घोर निंदा करते हैं, कानून व्यवस्था पूरी तरह इस पर सजग होकर काम कर रही है। उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा कि रेप के मामलों में अगर राजनीति करने की कोशिश की जाए तो यह राजनीति का सबसे न्यूनतम स्तर होता है।
दूसरी ओर इस घटना के विरोध में अब देश भर में आक्रोश दिखाई दे रहा है। स्थानीय स्तर पर रविवार रात से ही प्रदर्शन किये जा रहे हैं। मामला दिल्ली के ओल्ड नांगल गांव का है। जहां श्मशान के वाटर कूलर से पानी लेने गई 9 साल की दलित बच्ची से दुष्कर्म हुआ और उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में श्मशान में स्थित मंदिर के पुजारी राधेश्याम समेत 4 लोग आरोपी हैं। बच्ची की मां का कहना है कि आरोपियों ने उनकी मर्जी के बिना ही बच्ची का अंतिम संस्कार भी कर दिया।
गुमराह कर किया अंतिम संस्कार
पीड़ित परिवार मुताबिक पुजारी और उसके कुछ साथियों ने हमें कहा कि वाटर कूलर से पानी भरते वक्त बच्ची की करंट लगने से मौत हुई है। बच्ची की माँ से कहा गया कि पुलिस को नहीं बताएं नहीं तो बच्ची का पोस्टमॉर्टम होगा और उसके अंग निकाल लिए जाएंगे। ऐसा कहकर आनन-फानन में बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया था।