ED भाजपा का इलेक्शन डिपाटर्मेंट, अब ‘रेड-राज’ ही ‘राज-धर्म’
Ashok Chaturvedi
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड के दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत 16 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की है। ईडी की टीम मंगलवार सुबह दिल्ली के आईटीओ में स्थित नेशनल हेरल्ड के ऑफिस पहुंची। ITO स्थित हेरल्ड हाउस में नेशनल हेरल्ड (इंग्लिश), नवजीवन (हिन्दी) और कौमी आवाज (उर्दू) के दफ्तर हैं। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को दुराग्रह से ग्रस्त बताया है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ED ने सोनिया गांधी जी से 3 दिन पूछताछ और राहुल गांधी जी से 5 दिन 50 घण्टे पूछताछ की। अब या तो ED बिलकुल नाकारा बन चुकी है या भाजपा का इलेक्शन डिपाटर्मेंट बन चुकी है।
कांग्रेस महसचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस कार्रवाई को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए “रेड-राज” को ही “राज-धर्म” बताया है।
वहीं ED की इस कार्रवाई के खिलाफ नेशनल हेराल्ड दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि ईडी द्वारा पिछले साल एंटी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत नए सिरे से आपराधिक मामला दर्ज किए जाने के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ की थी। ईडी ने यह मामला निचली अदालत द्वारा आयकर विभाग की ओर से यंग इंडियन के खिलाफ की गई जांच पर संज्ञान लेने के बाद दर्ज किया है।