260 से ज्यादा मौतों का ज़िम्मेदार कौन? क्या इस्तीफ़ा देंगे ‘कवच वाले’ रेल मंत्री?
बालासोर ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या अब 260 से ज्यादा, 900 से ज्यादा यात्री घायल...
Ashok Chaturvedi
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या अब 260 से ज्यादा हो गई। करीब 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए। घायलों में कई गंभीर रूप से घायल हैं ऐसे में मृतकों की संख्या में और भी इज़ाफ़ा होने की आशंका है। दूसरी ओर इस हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग हो रही है साथ ही उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है।
हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी ने शनिवार को बैठक भी ली है। PM मोदी बालासोर भी जा रहे हैं जहाँ वे घटना का जायजा लेंगे और घायलों से भी मुलाकात करेंगे। हादसे के बाद मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर होने वाले देशभर के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।
दूसरी ओर इस भीषण हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफ़े की माँग भी की जा रही है। सोशल मीडिया पर यह सवाल उठाया जा रहा है कि आख़िर इतनी मौतों का ज़िम्मेदार कौन है?
वहीं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे वे कवच तकनीक का हवाला देते रेल एक्सीडेंट की संभावनाओं के खत्म होने का दावा कर रहे हैं। वायरल वीडियो के साथ अब यह पूछा जा रहा है कि क्या इस हादसे में रेलमंत्री की कवच तकनीक ने काम नहीं किया?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी भी घटनास्थल पर पहुँची। उन्होंने कहा कि अपनी यह अब तक का सबसे बड़ा रेल हादसा है। इस ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस नहीं था, अगर वह होता तो यह हादसा नहीं होता। साथ ही ममता बैनर्जी ने कहा कि हमारे राज्य के जिन लोगों की इस हादसे में मृत्यु हो गई उनके परिजनों को हम 5-5 लाख रुपए देंगे।
हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब 7 बजे हुआ था जब कोलकाता-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बहानगा स्टेशन के पास डिरेल हो गई थीं। इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस पास के ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी।