दिल्ली: SHO भारद्वाज सस्पेंड, जो संविधान की बात करेगा उसका यही हाल होगा?
दिल्ली के आदर्शनगर थाने के SHO सीपी भारद्वाज का एक वीडियो वायरल हुआ था।
Ashok Chaturvedi
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) दिल्ली के आदर्शनगर थाने के एसएचओ सीपी भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया गया है। कुछ दिनों पहले एसएचओ भारद्वाज का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे एक व्यक्ति को एक मुस्लिम व्यक्ति को धमकाने से रोकते हुए संविधान सम्मत कार्रवाई की समझाइश देते नजर आ रहे थे। हालांकि दिल्ली पुलिस के अधिकारी एसएचओ सीपी भारद्वाज के सस्पेंशन का इस वीडियो से सम्बन्ध होने से इंकार कर रहे हैं।
वायरल वीडियो दिल्ली आजादपुर फ्लाईओवर पर बनी एक मजार से जुड़ा था। वीडियो में मजार को हटाए जाने को लेकर विवाद हो रहा था। मामला तनावपूर्ण होते देख एसएचओ भारद्वाज मौके पर पहुंचे थे और दोनों पक्षों को समझाइश दी थी। इसी दौरान एसएचओ भारद्वाज की युवक से बहस हो गई थी। युवक खुद को पत्रकार बता रहा था।
बहस का वीडियो वायरल होने के बाद से ही एसएचओ भारद्वाज पर कार्रवाई की आशंका सोशल मीडिया में जताई जा रही थी-
वायरल वीडियो में एसएचओ भारद्वाज एक भगवा गमछाधारी पत्रकार को यह कहते नजर आते हैं कि किसी भी नागरिक के साथ आप इस तरह व्यवहार नहीं करेंगे। अगर आपको किसी तरह की कोई आपत्ति है तो सरकार द्वारा गठित कमेटी में अपना पक्ष रखें। एसएचओ भारद्वाज समझाते हैं कि पुलिस तय नहीं करती कि कौन सी जगह या इमारत अवैध है। यह तय करने के लिए एक अलग विभाग है। बहस बढ़ने पर एसएचओ भारद्वाज उस पत्रकार को थाने ले जाते भी दिखाई देते हैं।
इससे पहले वायरल वीडियो पर अपना पक्ष रखते हुए एसएचओ भारद्वाज ने कहा था कि कि मेरा काम लॉ एंड ऑर्डर संभालना है। इसलिए मैंने दोनों पक्षों को समझाइश दी और अलग किया। इस दौरान वहां एक पत्रकार ने मुझसे बहस शुरू कर दी। मैंने उसे कहा कि ऐसे संवेदनशील मामले सड़क पर नहीं समझाए जाते। इसलिए ही मैंने उन्हें थाने ले आया। जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा।